जिला स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज
ग्रीन ऑफिस हनुमानगढ़ के तहत राजकीय कार्यालयों में हुआ पौधारोपण
हनुमानगढ़। जिला स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने तथा जिले की संस्कृति और पहचान को बढ़ावा देने, नागरिकों को विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित की दृष्टि से शुक्रवार को जिला स्थापना दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज हुआ। शुक्रवार प्रातः जिला मुख्यालय और समस्त उपखंड मुख्यालयों पर विभिन्न आईईसी गतिविधिया आयोजित की गई। इन गतिविधियों में निबंध लेखन, चित्रकला (थीम- "नशा मुक्त और मेरे सपनों का हनुमानगढ़) शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रम शामिल हुए, जो जिले के राजकीय और निजी विद्यालयों में किए गए। इसके साथ ही, कार्यालय समय में "ग्रीन ऑफिस हनुमानगढ़" के तहत राजकीय कार्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिला स्थापना दिवस पर यह कार्यक्रम होंगे आयोजित
जिला स्थापना दिवस पर प्रातः 6 से 7 बजे तक जिला मुख्यालय पर "रन फॉर हनुमानगढ़" नामक एक विशेष दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसमें तीन प्रकार की दौड़ आयोजित की जाएगी, जिनमें 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर के रूट होंगे। यह दौड़ राजीव गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होगी। इसके बाद, प्रातः 7:15 बजे से हॉकी और वुशु प्रतियोगिताए भी राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इन खेलों में जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।
शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक टाऊन के जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही, कालीबंगा संग्रहालय का भ्रमण भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें हनुमानगढ़ के शहरी क्षेत्र के बच्चे भाग लेंगे। यह भ्रमण जिले के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को समझने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और भामाशाहों का सम्मान
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन सांय 7 बजे से टाउन सेंट्रल पार्क में किया जाएगा, जो कार्यक्रमों का समापन करेगा। साथ ही, नगर परिषद द्वारा "बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट" और "इको फ्रेंडली क्राफ्ट" थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा। वही प्रातः 10:00 बजे से सेंट्रल पार्क में जिला रसद अधिकारी द्वारा फूड कार्ट एवं फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के बाद, जिले के भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष जिला प्रशासन की ओर से कई नए पहल और योजनाए लॉन्च की जाएगी, जिनमें "मानस 2.0" और "निक्षय मित्र" जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
--