हनुमानगढ़ में भव्य तिरंगा महोत्सव
22 किलोमीटर साइकिल चलाकर जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और जनप्रतिनिधियों ने दिया हर घर तिरंगा का संदेश
हनुमानगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तथा आजादी के अमृत महोत्सव के बैनर तले हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और देश की आजादी के अमर सपूतों को नमन करने के उद्देश्य से बुधवार सुबह जिला मुख्यालय पर भव्य तिरंगा महोत्सव का आयोजन हुआ। हनुमानगढ़ जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम से एसकेडी यूनिवर्सिटी तक निकली ऐतिहासिक तिरंगा साइकिल रैली में पूरा शहर तिरंगामय नजर आया। साइकल चला रहे व्यक्तियों के हर हाथ में तिरंगा, देशभक्ति गीतों की धुन और बच्चों-युवाओं के उत्साह ने माहौल को जोश से भर दिया। साइकिल रैली का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू, जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू और हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष श्री विकास गुप्ता, एसडीएम श्री मांगीलाल, जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह ने तिरंगा लहराकर किया।
जिला कलेक्टर ने खुद चलाई 22 किमी साइकिल
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने पूरे 22 किलोमीटर का ट्रैक साइकिल से तय कर स्वस्थ हनुमानगढ़ और देशभक्ति के जज्बे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के प्रति सम्मान और गर्व का प्रतीक है। 15 अगस्त तक हर घर, दुकान, बाजार और गांव को तिरंगे से सजाकर इसे सफल बनाएं।जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू ने कहा कि यह आयोजन हमें एक भारतीय होने पर गर्व महसूस कराता है और नई पीढ़ी को देशभक्ति का संदेश देता है। महोत्सव के दौरान तिरंगा सेल्फी प्वाइंट लगाया गया, जहां अधिकारियों, अतिथियों और नागरिकों ने तिरंगे संग फोटो खिंचवाकर harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड की। रैली के दौरान एसकेडी यूनिवर्सिटी में गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट से श्री बाबूलाल जुनेजा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और रैली को पुनः राजीव गांधी स्टेडियम के लिए रवाना किया।
स्कूलों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की भागीदारी
![]() |
साइकिल रैली में विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन कर्मियों, युवा खिलाड़ियों, पंचायती राज, शिक्षा और चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस, कॉलेज छात्र-छात्राएं, स्कूली विद्यार्थी, निजी संस्थानों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। रैली का रूट राजीव गांधी स्टेडियम से लाल चौक होते हुए मक्कासर के रास्ते एसकेडी यूनिवर्सिटी तक तथा पुनः राजीव गांधी स्टेडियम तक रहा।
0 Comments