एनएमपीजी में धूमधाम से आयोजित होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ पूर्वाभ्यास
हनुमानगढ। 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले भर में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह टाउन के राजकीय एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह की शुरुआत सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि के ध्वजारोहण से होगी। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के मौके पर कार्यक्रम में जनसहभागिता बढ़ाए, विभिन्न संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाए। स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8 बजे कलक्टर आवास पर, सुबह 8.15 बजे कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। सुबह 7.45 बजे सभी राजकीय कार्यालयों पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी राजकीय कार्यालयों, निजी कार्यालयों, घरों में ध्वजारोहण करने का आह्वान किया। कलेक्टर ने कहा की जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न पदकधारकों, स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, पत्रकारों को अनुग्रह के साथ आमंत्रित किया जाए। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर बुधवार को अंतिम रिहर्सल की गई। पूर्वाभ्यास का जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई ने निरीक्षण किया।
0 Comments