Barcking News

6/recent/ticker-posts

संडे ऑन साईकिल का आयोजन

‘‘संडे ऑन साईकिल‘‘ अभियान का सफल आयोजन पुलिस और आमजन ने मिलकर दिया फिटनेस का संदेश

 ‘‘ फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज‘‘


हनुमानगढ़। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत फिट इंडिया मिशन द्वारा आयोजित ‘‘संडे ऑन साईकिल‘‘  अभियान का आज हनुमानगढ पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड मे सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम मे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो और आम नागरिकों ने मिलकर योगाभ्यास और साईकिलिंग मे उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर ने बताया कि “फिट इंडिया मिशन के तहत पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा आज “संडे ऑन साइकिल“ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, योग एवं व्यायाम को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर शारीरिक फिटनेस के महत्व को समझाने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।“ उन्होंने कहा कि “अपने दैनिक जीवन में से प्रतिदिन थोडा समय निकालकर योगा करें। यदि हम अपने आस पास जाने के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं तो साइकिलिंग ना केवल पर्यावरण के लिए हितकारी है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रमः-“संडे ऑन साईकिल“ अभियान की शुरुआत सुबह 6ः00 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड, हनुमानगढ में सामूहिक योग एवं जुम्बा सेशन के साथ हुई, जिसमे योगाचार्य श्री महावीर द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया तथा एवं जुम्बा ट्रेनर सुश्री स्माईल शर्मा द्वारा विभिन्न जुम्बा एक्सरसाईज करवाई गयी। शिविर मे बडी संख्या मे पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी व परिवारजन, आरएसी जवान, जीआरपी जवान, होमगार्ड जवान, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, एन.सी.सी., होमगार्ड, पुलिस स्टूडेंट कैडिट, भारत स्काउट, स्कूल तथा कॉलेज के छात्र, छात्रायें शामिल हुये। 

           तत्पश्चात प्रातः- 7ः30 बजे डॉ. खुशाल यादव जिला कलक्टर हनुमानगढ एवं श्री हरी शंकर जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे आयोजित साईकिल रैली को श्रीमति मीनाक्षी सिओ सिटी तथा श्रीमति कमला पुनिया पुलिस उप अधीक्षक पुलिस थाना साइबर द्वारा हरी-झण्डी दिखाकर पुलिस परेड ग्राउण्ड से रवाना किया गया। साईकिल रैली मे श्री जनेश तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ, श्री रणवीर सांई सीओ एससी/एसटी सैल, श्री लक्ष्मण सिह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन, श्री अनिल कुमार संचित निरीक्षक पुलिस लाईन, श्री अनिल चिन्दा पुनि प्रभारी यातायात शाखा, श्री तेजवंत सिह पुलिस निरीक्षक सहित पुलिस के जवान एवं उनके परिवारजन, हनुमानगढ साईकिलिंग क्लब के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र शेखावत मय टीम, एनसीसी और स्काउट के सदस्यों, सीएलजी सदस्यों छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। साइकिल रैली पुलिस परेड ग्राउण्ड, हनुमानगढ से आरम्भ होकर सतीपुरा, चुना फाटक, तिलक सर्किल, सर्किट हाउस, होते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिला पुलिस की इस पहल से “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज” का नारा सार्थक होता दिखा।

वृत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम

जिला मुख्यालय के अलावा वृत स्तर एवं थाना स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री करण सिंह वृताधिकारी वृत संगरिया के नेतृत्व मे संगरिया के गांव ढाबा मे तथा श्री हंसराज बेरवा वृताधिकारी वृत रावतसर के नेतृत्व मे पुलिस थाना रावतसर मे ग्रामीणो, सीएलजी सदस्यो, स्कूली छात्रो के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित कर “संडे ऑन साइकिल“ अभियान को सफल बनाया गया। 

स्वास्थ्य और समन्वय को मिली मजबूती

जिला पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर ने “संडे ऑन साइकिल“ अभियान के सफल आयोजन पर समस्त समाजिक संस्थाओं, स्कूली छात्रों, एनसीसी और स्काउट के सदस्यों एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह और सक्रिय सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि “संडे ऑन साइकिल“ अभियान के इवेंट में योगा और साइक्लिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह समाज और पुलिस के बीच आपसी समन्वय को भी मजबूत करता है। यह कार्यक्रम न केवल नागरिकों में स्वास्थ्य, अनुशासन और जागरूकता को बढ़ावा देगा, बल्कि पुलिस और समाज के बीच के रिश्ते को भी मजबूत करेगा।

छोटे-छोटे बच्चो ने जीता सबका दिल

साईकिल रैली के दौरान दो छोटे-छोटे बच्चो ने सबका दिल जीत लिया। पुलिस लाईन से साईकिल रैली के आरंभ के समय सबसे आगे खडे इन बच्चो ने दिखाया कि हौसला पंखो का मोहताज नही होता, और नन्ही नन्ही साईकिलो से दोनो बच्चो ने सम्पूर्ण साइकिल रैली पूरी की।

Post a Comment

0 Comments