Barcking News

6/recent/ticker-posts

राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति पर रक्तदान शिविर

"आपका रक्तदान, जीवन के लिए वरदान"

राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि व विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर 

शिविर में 67 यूनिट रक्त संग्रहण, 



टिब्बी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं सेवा प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में ओम शांति भवन में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी ब्रह्माकुमारी अनिता बहन ने बताया कि संस्थान की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यतिथि को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। उनकी पुण्य स्मृति में आपका रक्त, जीवन का वरदान की थीम पर आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि एसडीएम सत्यनारायण सुथार, बल्ड मैंन ऑफ इंडिया के रूप में पहचान बना चुके श्योदानपुरा निवासी अमर सिंह नायक बल्ड लेडी विमला कस्वां, रावतसर सेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी निलिमा बहन, टिब्बी सेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अनिता बहन ने दादी प्रकाशमणि के चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद द्वीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में हनुमानगढ़ जिले के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय के बल्ड बैंक की टीम ने 67 यूनिट रक्त का संग्रह किया। इस अवसर पर एसडीएम सुथार ने कहा कि रक्तदान जीवन का वरदान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान आव हित में किया गया महादान है, इंसानियत का सबसे बड़ा उपहार है। सड़क दुर्घटनाओं, प्रसव की जटिलताओं, कैंसर, थैलेसिमिया सहित सर्जरी के समय रक्त की कमी जानलेवा हो सकती है। उस समय रक्त की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। आवश्यकता के। समय में एक रक्त की बूंद भी किसी के जीवन के लिए वरदान बन सकती है। 

रक्तदान, मानव हित महादान

स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले व्यक्ति अनेक जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाते है। हर व्यक्ति के लिए रक्तदान में आगे आना चाहिए आपका स्वेच्छा से किया गया रक्तदान किसी के जीवन को बचाने में सहायक बन सकता है। बल्ड मैंन ऑफ इंडिया अमर सिंह नायक ने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान द्वारा प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि किनपुनी स्मृति में रक्तदान शिविर उनके लिए अच्छी श्रद्धांजलि है। उन्होंने रक्तदान को लेकर भ्रांतियों को लेकर कहा कि इससे पुनीत कार्य में सभी को निसंकोच आगे आना चाहिए इससे कोई कमी नहीं आती है। जिला चिकित्सालय के बल्ड बैंक की टीम ने रक्त का संग्रहण कर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सेंटर संचालिका ब्रह्माकुमारी अनिता बहन ने अभी रक्तदाताओं वो अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दादी प्रकाशमणि के जीवन में ऐसा उमंग था कि वे हमेशा जीवन को खुशहाल करने के लिए विश्व बंधुत्व भावना से ओत प्रोत थे। दादी जी सन 1969 में ब्रह्माकुमारी संस्थान को संभाला तब संस्थान की साढ़े चार हजार शाखाएं थी दादी प्रकाशमणि के नेतृत्व के दौरान 100 देशों के अंदर शाखाएं खुली।

25 अगस्त तक होंगे शिविर आयोजित

गौरतलब है कि विश्व बंधुत्व दिवस पर संस्थान द्वारा भारत समेत नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा। महाअभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ 17 अगस्त को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा द्वारा किया गया। जिसके तहत संस्थान के देश भर में स्थित छह हजार से अधिक सेवा केंद्रों पर एक साथ 22 से 25 अगस्त तक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष सुथार, रविंद्र चाहर पीरकामड़िया, अभयपाल एचरा, सुरजीत खीचड़, कुलदीप सिंह, कुलवंत सिंह, विजय किलानिया, विरेंद्र चाहर, राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुभाष सोनी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कृष्ण झाझड़िया, व्यापार मंडल संघ अध्यक्ष आकाश खीचड़, शिवरतन कल्याणी, लाधूराम महला, चरण जीत सिंह, पूनम सुथार, रोहिताश छिंपा, द्वारका प्रसाद सोनी, रणजीत बैनिवाल आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments