जिला कलेक्टर ने खुजा के सरकारी स्कूल में बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाकर की कृमि मुक्ति अभियान की शुरुआत
29 अगस्त को मॉपअप राउंड, अभिभावकों से अपील—बच्चों को जरूर खिलाएं कृमिनाशक दवा
हनुमानगढ़। जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम हनुमानगढ़ जंक्शन के खुंजा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ, जहां जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों, सरकारी व निजी विद्यालयों, मदरसों और तकनीकी संस्थानों में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण और बौद्धिक विकास पर प्रतिकूल असर डालता है। पेट में कीड़े पड़ने से बच्चों का विकास रुक जाता है, जिसे समय-समय पर कृमि नाशक दवा खिलाकर रोका जा सकता है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली अवश्य खिलाएं।
एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को मिली दवा
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 6 से 19 साल तक के बच्चों को विद्यालयों और एक से पांच साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में कृमि नाशक दवा दी गई है। एक से दो साल तक के बच्चों को आधी गोली चूर कर पानी के साथ, दो से तीन साल के बच्चों को पूरी गोली चूर कर पानी के साथ, तीन से 19 साल तक के बच्चों व किशोरों को पूरी गोली चबा कर पानी के साथ दी गई है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि जो बच्चे शुक्रवार को दवा नहीं ले पाए, उन्हें 29 अगस्त को मॉपअप राउंड में दवा दी जाएगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश शर्मा ने बच्चों को हाथ धोने की विधि ‘सुमन-केÓ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खाना खाने से पहले हाथ धोना बेहद जरूरी है, क्योंकि गंदे हाथों से भोजन करने से पेट में कीड़े पड़ जाते हैं, जो पोषण क्षमता को घटाते हैं और बीमारियां फैलाते हैं।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश शर्मा, बीसीएमओ डॉ. कुलदीप बराड़, आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रभारी डॉ. विक्रमसिंह, आईईसी श्री मनीष शर्मा और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
---
0 Comments