घग्घर नदी के तटबंधों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
अधिक पानी आवक की संभावना के मद्देनजर प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद और अलर्ट
घग्घर से संबंधित कार्यालय राजकीय अवकाश पर भी खुले रहेंगे, अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त
हनुमानगढ़। घग्घर नदी में लगातार बढ़ रही पानी की आवक और जिले में हो रही भारी वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना एवं एसडीएम श्री मांगीलाल ने शनिवार को सहजीपुरा, बहलोलनगर सहित निचले क्षेत्रों का दौरा कर तटबंधों और जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है तथा प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और एलर्ट है। नदी के तटबंधों की निगरानी हेतु क्षेत्र को अलग-अलग खंडों में बांटकर अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर के आदेश मुताबिक, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत घग्घर नदी से संबंधित समस्त राजकीय कार्यालय आगामी आदेशों तक अवकाशों में भी खुले रहेंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि अधिक पानी की संभावना एवं पूर्व तैयारियों को देखते हुए जिले के सभी पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेंगे तथा पेट्रोल-डीजल का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही राशन की दुकानों को खाद्य सामग्री आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में तटबंधों को मजबूत करने के लिए मिट्टी के कट्टे भरे जा रहे हैं और पर्याप्त मात्रा में खाली कट्टों की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक और मेडिकल टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें और केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक निर्देशों का पालन करें। किसी भी जानकारी या आपात स्थिति में जिला नागरिक सुरक्षा कंट्रोल रूम 01552-260299 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है।
घग्घर में पानी की अधिक आवक से बाधित हुए मार्गों एवं वैकल्पिक रास्तों की सूचना
प्रभावित मार्ग और उनके विकल्प
डबली राठान उप तहसील का बहलोलनगर रास्ता: इस क्षेत्र में बहलोलनगर की ओर जाने वाला कॉजवे बंद हैं।
वैकल्पिक मार्ग: कालीबंगा और सहजीपुरा होकर जाया जा सकता है।
गंगागढ से मक्कसर जाने का रास्ता: यह रास्ता जो नदी से होकर गुजरता था, अब पानी के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है।
वैकल्पिक मार्ग: अब 4 किमी दूर 2 KNJ में नाली पर बने पुल से होकर आवागमन कर सकते हैं।
गंगागढ से डबली जाने का रास्ता: पानी बढ़ जाने के कारण यह रास्ता भी बंद हो गया है।
वैकल्पिक मार्ग: अब गंगागढ से सहजीपुरा होते हुए डबली जा सकते हैं।
भद्रकाली मंदिर से ग्राम ढालिया का कॉसवे: घग्घर नदी में पानी बढ़ जाने से यह कॉसवे भी बंद हो गया है।
वैकल्पिक मार्ग: आवागमन के लिए हनुमानगढ़ होकर जाया जा सकता है।
Msg .of Ghagger River gauges on date ..30.08.25.............(E) as under
(1) GullaChikka .28160.. cs
(2) Khanori.. 6875..... cs
(3) Chandpur.. ..4350 ... cs
(4) Ottu D/S... 27000 .. cs
(5) Gh.Syphon 15880.. cs
(6) Esc.RD 629.... Nil cs
(7) Nali Bed... 5000 .. .cs
(8) RD 42 GDC. 10770 ..cs
(9) RD133 GDC D/S 4500 .cs
(10) SOG Branch . 1550 . .cs
(11) RD158GDC....4450.......cs
(12) Escape channel (S-8A)
Rangmahal .....Nil.......cs.
0 Comments