सड़क सुरक्षा और पशु कल्याण पर जिला प्रशासन सख्त,
निराश्रित गौवंश होंगे गौशालाओं में स्थानांतरित
हनुमानगढ़। सड़कों पर खुले में विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं की रोकथाम और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों सहित नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित गौवंश को अविलंब चिन्हित कर नजदीकी गौशाला में स्थानांतरित करना होगा।
बैठक में जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि जिले की राजकीय सहायता प्राप्त 250 गौशालाओं को उनकी क्षमता का कम से कम 10 प्रतिशत निराश्रित गौवंश अनिवार्य रूप से स्वीकार करना होगा। यदि कोई गौशाला इनकार करती है तो जिला गोपालन समिति द्वारा कार्रवाई की जाएगी और सहायता राशि से वंचित करने तक की व्यवस्था होगी। साथ ही उन्होंने स्वायत्त शासन और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निजी स्वामित्व वाले पशु यदि सड़कों पर मिले तो नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाए।
डॉ. यादव ने यह भी कहा कि नगर क्षेत्रों को निराश्रित गौवंश मुक्त बनाने के लिए कचरा निस्तारण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, हरे चारे की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जाए और राष्ट्रीय राजमार्गों पर पशु अवरोधक व चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। घायल पशुओं के उपचार और सुरक्षित स्थानांतरण हेतु कैटल कैचर वाहनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस व यातायात विभाग को स्थानीय निकायों को सहयोग और सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर इस कार्यवाही को शीघ्र प्रभाव से लागू करने की अपेक्षा की है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे, यातायात व्यवस्था बेहतर हो और गौवंश को सुरक्षित आश्रय मिल सके।
0 Comments