राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा टिब्बी की बैठक
उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन व नई कार्यकारिणी का हुआ चुनाव, सुनील उपाध्याय को उपशाखा अध्यक्ष, उदाराम को चुना मंत्री, कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
गोगामेडी में हुए प्रदेश महासमिति अधिवेशन में सहयोग करने वाले सदस्यों को किया सम्मानित
टिब्बी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा की बैठक मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टिब्बी में किया गया। जिसमें उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव कार्यक्रम संपन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान संघ की रीति नीति पर विस्तार से चर्चा कर समस्त सदस्यों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। बैठक में गोगामेडी में प्रदेश महासमिति अधिवेशन में सहयोग करने वाले सदस्यों, सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
उपशाखा की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से किया चुनाव
नवीन कार्यकारिणी में सभा अध्यक्ष पवन मुद्गल, उपसभाध्यक्ष महेंद्र ढाका, अध्यक्ष सुनील कुमार उपाध्याय, मंत्री उदाराम गोस्वामी, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर सुथार, महिला मंत्री तरुणा शर्मा, रवि मीणा उपाध्यक्ष, श्री सुभाष चंद्र शारीरिक शिक्षक सदस्य,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुधीर वर्मा, पंचायत शिक्षक सुरेन्द्र गिला, वरिष्ठ शिक्षक राकेश जोशी, व्याख्याता प्रतिनिधि दिनेश मदान, सेवानिवृत शिक्षक महावीर सहू प्रबोधक सदस्य भवानी सिंह का चयन किया गया बैठक में विभाग संगठन मंत्री राकेश भार्गव ने नई निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई।
"हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान" पर की चर्चा
जिला कार्यकारणी सदस्य अनिल सहारण, व परविंदर गौड़ भी उपस्थित रहे। इस दौरान अनिल सहारण ने "हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान" पर चर्चा की तथा परविंदर गौड़ ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन की रीति नीति पर चर्चा की| बैठक में प्रधानाचार्य विमल प्रकाश ने संगठन की प्रशंसा करते हुए एकजुटता पर बल दिया| इस अवसर पर इस अवसर पर कार्यकारिणी के राजेश दुगेसर, दीदार सिंह, सुभाष चंद्र, बलकरण सिंह, उमेश शर्मा, कुलदीप सोलडा, रणजीत सिंह, अमरपाल, बलकरण सिंह, नत्थूराम, अनिल गेदर व कार्यकारीणी के अनेक सदस्य उपस्थित थे| बैठक में जयदेव पाठक शताब्दी वर्ष जिला महासमिति अधिवेशन जिला सम्मेलन व अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई |
0 Comments