Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने किसानो से संवाद कर ऑनलाइन गिरदावरी के लिए किया जागरूक

जिला कलेक्टर ने की खेतों में ऑनलाइन गिरदावरी, किसानों को किया ऑनलाइन गिरदावरी के लिए जागरूक

किसान गिरदावरी एप से किसान स्वयं कर सकते है खरीफ 2025 की गिरदावरी

हनुमानगढ़। खरीफ 2025 फसल की ऑनलाइन गिरदावरी को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव स्वयं किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने डबली खुर्द व चाइयां गांव के विभिन्न खेतों में निरीक्षण कर किसानों को ऑनलाइन गिरदावरी की प्रक्रिया समझाई। कलेक्टर ने खुद किसानों के साथ खड़े होकर मोबाइल एप के माध्यम से गिरदावरी की और उन्हें इस कार्य में स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ. यादव ने कहा कि किसान गिरदावरी एप किसानों के लिए बेहद उपयोगी है। इससे फसल का सही रिकॉर्ड उपलब्ध होगा, जिससे कृषि विभाग, बीमा कंपनियां और सरकार को वास्तविक आंकड़े मिलेंगे। साथ ही किसानों को योजनाओं और बीमा का लाभ भी तेजी से मिलेगा।

कलेक्टर ने किसानों को बताया कि इस एप का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसान स्वयं अपनी फसल की जानकारी दर्ज कर सकें। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और किसान बिना किसी सरकारी मशीनरी की मध्यस्थता के अपनी जमीन पर उगाई फसल का सही विवरण दे सकेंगे। इस कदम से किसानों को योजनाओं का लाभ सीधे और समय पर मिलना सुनिश्चित होगा।


किसान ऐसे करें ऑनलाइन गिरदावरी

सबसे पहले किसान अपने एंड्रॉयड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से किसान गिरदावरी एप डाउनलोड करें। इसके बाद जनाधार नंबर डालकर लॉगइन करना होगा। ओटीपी से सत्यापन होने के बाद किसान अपनी लोकेशन चुन सकते हैं।

एप में तीन विकल्प आते हैं— वेयर एम आई, वर्तमान लोकेशन और खसरे का चयन। दूसरे में जिला व तहसील का चुनाव- संबंधित क्षेत्र में दर्ज गिरदावरी देखने की सुविधा। तीसरा विकल्प फसल जोड़ने का है। यहां जिला, तहसील, गांव, पटवार सर्कल व खसरा नंबर भरने के बाद फसल का नाम, क्षेत्रफल, सिंचाई साधन व फोटो अपलोड करनी होगी।

गिरदावरी उसी समय होगी जब किसान 20 मीटर की दूरी के अंदर खसरे पर मौजूद होगा। अंतिम चरण में प्रीव्यू देखने के बाद आवेदन सबमिट करना होगा। जिससे आसानी से किसान स्वयं अपने खेत से ऑनलाइन गिरदावरी कर सकता है। 




Post a Comment

0 Comments