Barcking News

6/recent/ticker-posts

गोगामेडी पशु मेले में पशु प्रतियोगिताएं, आकर्षक पुरस्कार

गोगामेड़ी पशु मेले में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक होगी पशु प्रतियोगिताएं

पशुपालकों को 1.68 लाख रुपए नकद पुरस्कार


हनुमानगढ़। श्री गोगामेड़ी पशु मेला-2025 का आगाज 9 अगस्त से हो चुका है, जो 7 सितम्बर तक गोगामेड़ी में चलेगा। इस बार मेले में पशुपालन विभाग और देवस्थान विभाग के संयुक्त प्रयासों से 30 अगस्त से 1 सितम्बर, 2025 तक विभिन्न पशु प्रतियोगिताए आयोजित होगी। प्रतियोगिताओं में गाय, भैंस, घोड़ी, ऊँट और ऊँटनी शामिल रहेंगे। विजेताओं को कुल 1,68,550 रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिताओं की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीकरण से होगी। 31 अगस्त को गाय (साहीवाल) और भैंस (मुर्रा) प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जबकि 1 सितम्बर को मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी, ऊँट और ऊँटनी की प्रतियोगिता होगी। प्रत्येक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 15,100 रुपये, द्वितीय 7,100 रुपये, तृतीय 4,000 रुपये तथा पाँच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.  आनंद ने बताया कि पशुपालकों के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क रहेगा। मेले में चिकित्सा, बिजली और पानी की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध होगी। पारितोषिक वितरण समारोह 1 सितम्बर को शाम 4 बजे आयोजित होगा। सभी पशुपालकों से अपील है कि वे अपने उन्नत नस्ल के पशुओं को लेकर मेले में पहुंचे और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें।

Post a Comment

0 Comments