Barcking News

6/recent/ticker-posts

मक्कासर में जलभराव से प्रभावित परिवारों के प्रति प्रशासन संवेदनशील, आश्रयस्थल पर चिकित्सा एवं भोजन की व्यवस्था

मक्कासर में जलभराव से प्रभावित 25 परिवारों के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील

ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन और विद्यालय में बनाए गए आश्रय स्थल; चिकित्सा जांच व भोजन की व्यवस्था


हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत मक्कासर में गत सप्ताह हुई अतिवृष्टि के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। 29 अगस्त को बारिश का दौर शुरू हुआ, जो 30 और 31 अगस्त को भी अनवरत जारी रहा। लगातार बारिश और ढलान की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया।  हालात बिगड़ने पर जिला कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

ग्राम पंचायत प्रशासक श्री बलदेव सिंह व ग्राम विकास अधिकारी श्री तारादत्त शर्मा के साथ पंचायत प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। राहत कार्य के तहत प्रभावित परिवारों को ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मक्कासर में ठहराया गया। यहां टेंट, रोशनी, पानी और प्लास्टिक कवर से सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था की गई। भोजन की व्यवस्था अन्नपूर्णा रसोई और जन सहयोग से सुनिश्चित की गई।

तथ्यानुसार, 14 परिवारों के 61 सदस्य 3 आश्रय शिविरों में ठहरे हैं, जबकि 11 परिवारों के 54 सदस्य अपने परिचितों और रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए हैं। पंचायत समिति के अधिकारी नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी व उपखंड अधिकारी ने भी राहत शिविरों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया। चिकित्सा टीमों द्वारा प्रभावित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं पशुपालन विभाग की ओर से पशु चिकित्सा व्यवस्था भी की गई।

जल निकासी के लिए ग्राम पंचायत में पुराने और नए बोरवेलों के साथ पंप सेट का उपयोग किया जा रहा है। पानी निस्तारण के लिए स्थानीय किसानों के खेतों में भी व्यवस्था की गई है। भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए पंचायत समिति के सहायक अभियंता द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

सुरक्षित विकल्प के तौर पर राजकीय विद्यालय 6 एसटीजी, विद्यालय 4 एसटीजी और सामुदायिक केंद्र 2 केएनजे को अतिरिक्त आश्रय स्थलों के रूप में चिह्नित किया गया है। राहत शिविरों में राशन किट भी जन सहयोग से वितरित की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments