Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला प्रशासन की आमजन से अपील, एडवायजरी का करे पालना

घग्घर नदी में अत्यधिक पानी आने की संभावना के मद्देनज़र जिला कलेक्टर ने आमजन से की अपील


प्रिय हनुमानगढ़ वासियों,

घग्घर नदी में अत्यधिक पानी की आवक एवं जलभराव तथा बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। अतः सभी घग्घर नदी एवं जीडीसी के पास जलभराव एवं संवेदनशील स्थलों पर बाढ़ के कारण जन-धन एवं पशु-धन की हानि होने की संभावना है। इसलिए उपखंड क्षेत्र हनुमानगढ़, टिब्बी, पीलीबंगा एवं रावतसर के आमजन से विनम्र अपील है कि बीमार एवं वृद्ध व्यक्तियों, बच्चों, पशुधन, नकदी, आभूषण आदि को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पूर्ण तैयारियां कर लें/पहुंचा दें तथा निम्नलिखित दिशा-निर्देशों की अनुपालना कर प्रशासन का सहयोग करें–

1. आम नागरिक नदी-नालों एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से नहीं जाएं।

2. तेज बहाव में वाहन न उतारें तथा आपात स्थिति में टॉर्च, रेनकोट व छाते का प्रयोग करें।

3. पानी निकासी वाले सड़क मार्गों से होकर न गुजरें तथा पानी निकल जाने के बाद ही मार्ग से होकर जाए।

4. आपदा की स्थिति में खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाइयों एवं नगदी की व्यवस्था अपने पास रखें।

5. तेज बहाव के समय बिजली के तारों के टूटने एवं वृक्षों के गिरने की संभावना रहती है, सावधानी बरतें।

6. बिजली के खंभों के नीचे या पास दुपहिया/चौपहिया वाहन खड़ा न करें।

7. तेज बहाव के दौरान पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हों।

8. पशुओं को खुले बाड़े में रखें तथा खूंटे से न बांधें।

9. बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें तथा विद्युत खंभों, तारों व ट्रांसफार्मरों आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखें एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

10. बैटरी से संचालित मोबाइल, टॉर्च, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को पूर्ण रूप से चार्ज रखें।

11. नाली बहाव क्षेत्र के आसपास पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधें।

12. पशु चराने वाले चरवाहे नाली क्षेत्र के आसपास पशुओं को चराने न ले जाएं।

13. अत्यधिक पानी के बहाव के कारण निचले स्थानों पर पानी भरने की संभावना रहती है, वहां के आम नागरिक सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी रखें।

14. पानी से भरे हुए गड्ढों से दूर रहें।

किसी भी आपात स्थिति (जैसे तटबंधों के कटाव) में तुरंत निम्नलिखित नियंत्रण कक्ष पर सूचना दें। नियंत्रण कक्ष (24x7):

1. जिला स्तर नियंत्रण कक्ष: 

       ☎️ 01552-260299, 

       📱 82094-06037

2. पुलिस नियंत्रण कक्ष: 

       ☎️ 01552-261105

3. घग्घर बाढ़ नियंत्रण कक्ष 

       (ड्रेनेज खंड, हनुमानगढ़): 

       ☎️ 01552-260079

नोट: सतर्क रहें, अफवाहों से दूर रहें। जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है।

Post a Comment

0 Comments