Barcking News

6/recent/ticker-posts

उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम

सूचना एवं प्रौद्योगिकी युग में जीवन को सहज बनाया, लेकिन साइबर स्वच्छता हमारा उत्तरदायित्व - ज्योर्तिमय आर्य


रतनगढ़। सूचना एवं प्रौद्योगिकी ने जीवन को सहज बनाया है, लेकिन साइबर अपराधियों से बचने के लिए साइबर हाईजीन (साइबर स्वच्छता) हमारा उत्तरदायित्व है। यह बात भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण व उपभोक्ता संरक्षण समिति के तत्वाधान में के.पी.एस. ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन, रतनगढ़ में शुक्रवार  को आयोजित उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में साइबर हाईजीन विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता ज्योर्तिमय आर्य ने कही। उन्होंने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को साइबर अपराध से बचने के लिए पांच सूत्र दिए। उन्होंने कहा स्ट्राँग पासवर्ड, बहुकारक प्रमाणीकरण (MAF- Multifactor Authentication), नियमित सॉफ्टवेयर अपडेशन, महत्वपूर्ण डाटा का बैकअप को अन्यत्र सुरक्षित रखना और संदिग्ध लिंक से बचना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में इंटरनेट तथा स्मार्ट फ़ोन ने हमारे जीवन को जितना सहज बनाया है, उतना ही साइबर अपराधी अज्ञानता का लाभ उठाकर साइबर अपराध करने में सक्रिय हैं। इसलिए हमें इस युग आधुनिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी से अधिक स्मार्ट बनने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण समिति के अध्यक्ष संजय आर्य ने कहा कि प्रत्येक युग में अपराधी व्यक्ति के लालच का फायदा उठाता है और सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में साइबर अपराधी विभिन्न माध्यमों से व्यक्ति को लालच देकर फसा रहे हैं। इसलिए व्यक्ति को लालच, प्रलोभन तथा मुफ्त वस्तु प्राप्त करने की प्रवृति से बचना चाहिए। उन्होंने अपने उद्बोधन में भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण का परिचय देते हुए उसके कार्यक्षेत्र को व्याखित कर दूर संचार उपभोक्ता के अधिकारों से भी परिचित करवाया। कार्यक्रम में रतनगढ़ लॉयन्स क्लब ईस्ट के अध्यक्ष प्रदीप धर्ड़, सचिव विवेक गौड़, कोषाध्यक्ष मनीष जोशी, सदस्य अनवर कुरेशी, एडवोकेट संजय कटारिया, एडवोकेट लक्ष्मण प्रजापत तथा पवन सोनी ने कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी अदा करते हुए साइबर अपराध से बचने के तरीकों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में के.पी.एस. ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन के निदेशक ओमप्रकाश गोदारा ने कार्यक्रम के रतनगढ़ एवं उनके संस्थान में आयोजन के लिए भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण, उपभोक्ता संरक्षण समिति, संगरिया का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन में सूत्रधार बनने के लिए लॉयन्स क्लब ईस्ट रतनगढ़ का भी आभार जताया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण तथा उपभोक्ता संरक्षण समिति, संगरिया की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए।

Post a Comment

0 Comments