E-Manas/ई-मानस

E Manas

नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

टिब्बी सीएचसी में नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुक्रवार को

टिब्बी। नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे मानस अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीसीएमओ डॉ मुकेश छींपा ने बताया कि शिविर सीएचसी में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ के मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओ पी सोलंकी अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने आमजन को अपील करते हुए आसपास के लोगों को नशा छुड़वाने के लिए मानस अभियान के तहत लगने वाले नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य शिविर में उचित परामर्श व उपचार के लिए अवश्य लाए। उन्होंने कहा कि चिट्टा, अफीम, डोडा,पोस्त, मेडिकेटेड नशा,शराब आदि का नशा  सिर्फ लत ही नहीं है बल्कि एक मानसिक बीमारी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post