एकल नारी, पेंशनधारी, बेटी की शादी पर मिला सरकार का सहारा… तो बोली – “धन्यवाद थारा”
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों से लाभान्वित हो रहा आमजन
हनुमानगढ़/टिब्बी। प्रदेश सरकार की “अंत्योदय की भावना” अब हकीकत में साकार हो रही है। ग्राम पंचायत 4 केएसपी में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर में एक विधवा महिला की बेटी की शादी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से मिली आर्थिक सहायता ने नारी गरिमा और सरकार के संवेदनशील प्रशासन की मिसाल पेश की। शिविर में ग्राम 2 केएसपी निवासी कृष्णा देवी (53) पति स्व. साहबराम, जो कि विधवा पेंशनधारी हैं, ने अपनी बेटी अनामिका की शादी की थी। उनके पास शादी के खर्च उठाने की सीमित सामर्थ्य थी। शिविर में पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री सतीश कुमार ने जब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी दी, तो महिला ने आवेदन किया और 41,000 रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति तत्काल जारी की गई।
दूसरी बेटी को भी मिलेगा साथ
कृष्णा देवी की एक और बेटी की शादी प्रस्तावित है। जब उन्हें बताया गया कि वह इसके लिए भी इस योजना के तहत लाभ ले सकती हैं, तो उनकी आँखों में उम्मीद और चेहरे पर संतोष झलकने लगा। इस पर उन्होंने भावुक होकर कहा – "सरकार थारी बहुत मेहरबानी, थारा धन्यवाद!" शिविर में तहसीलदार श्री हरीश कुमार टाक, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री शिवभगवान, सीबीईओ श्री लालचंद गुड़ेसर, प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा चौधरी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि श्री लखविंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ मिलना सुनिश्चित किया गया।