Barcking News

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता ही सेवा-2025 पखवाड़ा

सफाई से समृद्धि, स्वच्छता से प्रगति के तहत गांधी पार्क और जिला परिषद में श्रमदान

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने भी किया श्रमदान


हनुमानगढ़। स्वच्छता ही सेवा-2025 पखवाड़े के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी पार्क में हुआ। इस दौरान राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सहलाकर समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर, विधायक श्री गणेशराज बंसल, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों ने श्रमदान किया और स्वच्छता की शपथ ली।

जिला परिषद के सौजन्य से कलेक्ट्रेट स्थित गांधी पार्क जिला परिषद कार्यालय परिसर में सफाई से समृद्धि, स्वच्छता से प्रगति की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने एक दिन, एक घंटा, एक साथ की भावना के अनुरूप श्रमदान किया। गांधी जी प्रतिमा की सफाई की गई और पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान जिला कलक्टर सहित समस्त अधिकारियों ने पार्क में झाड़ू लगाकर सफाई की और कस्सी-बट्ठल से कचरे का उठाव किया। 

अपने संबोधन में श्री प्रेम सिंह बाजौर ने सफाई को समृद्धि और स्वच्छता को प्रगति से जोड़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में भी विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने आमजन से भी स्वच्छता पखवाड़े के तहत श्रमदान करने और साफ-सफाई रखने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद सीईओ सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष श्री विकास गुप्ता, जनप्रतिनिधि श्री देवेंद्र पारीक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहें। 

__

Post a Comment

0 Comments