Barcking News

6/recent/ticker-posts

हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

हनुमानगढ़ जिले में 49 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर संचालित, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

योग का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा योग स्थल को स्वास्थ्यवर्धक और प्रेरणादायी स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश

हनुमानगढ़। आमजन को निरोगी रखने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए जिले में 49 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक प्रशिक्षित योग शिक्षक योगाभ्यास करवा रहे हैं। गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि योग का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और योग स्थल को ऐसा बनाया जाए, जिससे वह स्वास्थ्यवर्धक और प्रेरणादायी वातावरण प्रदान कर सके। जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के सभी योग केंद्रों का गहन निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं से योगाभ्यास से होने वाले लाभों पर चर्चा की और उनके अनुभव भी साझा किए। 

जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लॉकों और तहसीलों में गुरुवार को एसडीएम एवं तहसीलदारों ने भी वैलनेस सेंटरों का निरीक्षण किया। राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन में डॉ. कुलदीप और श्रीमती हेमलता नियमित रूप से योग करवाते हैं।

आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. तीर्थ कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में अनूपशहर, अराईयावाली, भूरानपुरा, भोमपुरा, धोलीपाल, किशनपुरा दिखनादा, नोरंगदेसर, टिडियासर, बडोपल, प्रेमपुरा, अयालकी, खोडा, रावतसर, बरवाली, दलपतपुरा, थालडका, ढण्ढ़ेला, शेरडा, मलखेड़ा, जोगीवाला, मिर्जावालीमेर, चाहुवाली, रामपुरा उर्फ रामसरा, हिरणावाली और मोहनमगरियां शामिल हैं। 

इसके साथ ही भाड़ी, चाईंया, डबलीकला, हरिपुरा, जबरासर, जोरावरपुरा, कमाना, ललाना, मुण्डा, न्यौलखी, पीरकामड़िया, साहुवाला, डाबड़ी, गढ़ड़ा, घेऊ, गोलूवाला, झांसल, केलनिया, लिखमीसर, मोठसरा, मुन्सरी, रामगढ़ और शेरेंका में भी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं। इस प्रकार कुल 49 स्थानों पर इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को योग, आयुष एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निरंतर उपलब्ध कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments