Barcking News

6/recent/ticker-posts

मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम

राजकीय मेडिकल कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम



हनुमानगढ़। राजकीय मेडिकल कॉलेज, हनुमानगढ़ में गुरुवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. कीर्ति शेखावत ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की उपेक्षा आत्महत्या जैसी गंभीर प्रवृत्तियों को जन्म देती है, अतः विद्यार्थियों और समाज में सकारात्मक सोच, संवाद एवं सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देना आवश्यक है।

नोडल अधिकारी डॉ. ओ.पी. सोलंकी ने आत्महत्या रोकथाम के विभिन्न उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम में डॉ. स्मिता यादव ने भी ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर एसकेडी यूनिवर्सिटी के एम.फिल. प्रशिक्षु छात्रों ने आत्महत्या रोकथाम पर आधारित एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा। कार्यक्रम में फैकल्टी सदस्य एवं मेडिकल छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य आत्महत्या रोकथाम के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाना रहा।
__

Post a Comment

0 Comments