पीरकामड़िया के लड़कों ने लहराया परचम, गांव व विद्यालय में पहुंचने पर टीम का किया भव्य स्वागत
जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल अंडर 19 स्कूली छात्र वर्ग में पीरकामड़िया की टीम बनी डिस्ट्रिक्ट चैंपियन
पीरकामड़िया(टिब्बी)। 30 वीं जिला स्तरीय अंडर 19 छात्र वर्ग सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में पीरकामड़िया के छोरों ने एक बार फिर परचम लहराया। पीलीबंगा में आयोजित जिला स्तरीय अंडर 17 व 19 छात्र छात्रा प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक पीरकामड़िया के छात्र वर्ग की टीम ने फाइनल में प्रतिद्वंद्वी डबली राठान की टीम को 7-0 से पराजित कर सातवीं बार डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन बने। इससे पूर्व प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर क्वार्टर फाइनल में मैनावाली की टीम को तथा सेमी फाइनल में पंडितावाली की टीम को एकतरफा मुकाबलों में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। डिस्ट्रिक्ट चैंपियन टीम द्वारा गांव व विद्यालय का नाम रोशन करने पर बुधवार को गांव व विद्यालय में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को माल्यार्पण से, गुलाल उड़ाकर व ढोल की अगुवाई में नाच गाने के साथ खुशी का इजहार किया।
पीरकामडिया स्कूल के खेल प्रतिभाएं स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में कर रही है नाम रोशन
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवरलाल गोदारा ने बताया कि जिला स्तरीय अंडर 19 सॉफ्टबॉल छात्र वर्ग में सातवीं बार विजेता बनी टीम के पांच खिलाड़ी राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता झालावाड़ में 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होगी। राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व पीरकामड़िया के खेल मैदान में ही प्रशिक्षण कैंप लगेगा। जिसमें अंतिम 16 खिलाड़ियों का चयन होगा। जो हनुमानगढ़ जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। गोदारा ने बताया कि अंडर 14 छात्र वर्ग में टीम चौथे स्थान पर रही। जिसके दो खिलाड़ी मक्कासर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वही टेबल टेनिस में भी एक खिलाड़ी मुकेश कुमार का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। गौरतलब है कि गत वर्ष भी टीम विजेता रही थी।
विजेता टीम ने खेल गुरु को समर्पित ट्रॉफी, टीम का किया स्वागत
डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन बनकर गांव में लौटे छात्रों ने सबसे पहले खेल गुरु स्वर्गीय चरणदीप सिंह सरा के घर पर जाकर उनकी प्रतिमा के समक्ष ट्रॉफी समर्पित की और उनकी माता, पत्नी से आशीर्वाद लिया। इसके बाद ढोल की अगुवाई में गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार करते हुए विद्यालय पहुंचे।
![]() |
विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने उनका माल्यार्पण कर विजेता टीम के साथ नृत्य कर प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर वक्ताओं ने सॉफ्टबॉल का पौधा लगाने वाले स्वर्गीय चरणदीप सिंह से प्रशिक्षित खिलाड़ी बलकरण सिंह, मुकेश, गगन सहित अनेक खिलाड़ी जो हर समय खेल मैदान पर कड़ी मेहनत से स्कूल व गांव की टीम के लिए खिलाड़ियों को तैयार कर रहे है। जिनके सहारे वह पौधा आज वटवृक्ष बना गया है। और अनेक खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर गांव का नाम रोशन कर रहे है। इस उपलब्धि पर खेल गुरु को याद करते हुए नमन किया। विजेता टीम का स्कूली विद्यार्थियो ने भी मानव श्रृंखला बनकर स्वागत किया। सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश चाहर, प्रधानाचार्य विनोद पूनियां, उपप्राचार्य सोहनलाल भांभू ने संबोधित करते हुए गांव व विद्यालय का नाम रोशन करने वाली टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।











0 Comments