Barcking News

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण सेवा शिविर 2025

ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविरों में हजारों परिवारों को घर बैठे मिला लाभ

193 नामांतकरण, 89 बंटवारा, 1105 परिवारों को स्वामित्व पट्टे मिले


हनुमानगढ। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार ग्रामीणों की समस्याओं का निदान गांव में ही हो, इस बात को लेकर सरकार द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर 2025 प्रारम्भ किये गये, इसी के फलस्वरूप हनुमानगढ जिले में 17 सितम्बर 2025 से प्रारम्भ हुए शिविरों में अब तक हजारों परिवारों को घर बैठे लाभ मिला है, वहीं पर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान हुआ है।

जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 193 नामांतकरण, 226 शुद्धि निस्तारण, 3 खातेदारी, 142 लम्बित फार्मर रजिस्ट्री, 89 सहमति बंटवारा, 752 मूलनिवास, 969 जाति प्रमाण पत्र व 37 कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार कर लाभ दिया गया। ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 1105 परिवारों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत पट्टे दिये गये। 78 श्रमिकों को विश्वकर्मा पेंशन योजना में जोड़ा गया।

ग्रामीण सेवा शिविरों में 189 त्रुटिपूर्ण मीटर सुधार, 36 बिल सुधार, 14 नये विद्युत कनेक्शन, 22 ट्रांसफार्मर बदले, वहीं पर 111 स्थानों पर ढ़ीले तारों को ठीक किया गया। मातृ वंदना योजना में 203 महिलाओं का पंजीकरण तथा 833 महिलाओं की पोषण ट्रेकर के लिये ई-केवाईसी की गई। 1378 का टीकाकरण, 11,179 टीबी मरीजों की रोग स्क्रीनिंग, 124 को पोषण किट वितरित, 721 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच तथा 3289 महिलाओं की ब्रेस्ट सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की गई।

शिविरों में 1433 पशुपालकों के पशुओं का मुख्यमंत्री मंगलापशु बीमा योजना में लाभ दिया, वहीं पर 3180 पशुओं को एफएमडी रोगप्रतिरोधक टीके लगाए गए। शिविरों में 1432 किसानों को मिनी बीज किट वितरित की गई। 365 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसी का लाभ दिया गया। 97 परिवारों को एनएफएसए के तहत निस्तारण, 5005 की ई-केवाईसी, 914 की आधार सीडिंग तथा 3561 परिवारों की एलपीजी आईडी मेप की गई।

शिविरों में 72 नागरिकों का अटल पेंशन योजना में पंजीकरण, 190 नागरिकों को प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ, 235 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा 497 को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत पंजीकृत किया गया। शिविरों में 185 परिवारों का पालनहार योजना में सत्यापन व पालनहार के 10 नये आवेदन लिए गए। कामगारों को 08 टूलकिट वितरित किए गए, वहीं पर वन विभाग द्वारा 5150 पौधे लगाए गए।

Post a Comment

0 Comments