Barcking News

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से किए निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में 96713 प्रकरणों का निस्तारण, करीब 30 करोड 91 लाख रुपए के अवार्ड पारित


हनुमानगढ़। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्री तनवीर चौधरी, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय सहित समस्त तालुकाओं पर वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन हेतु हनुमानगढ़ जिले में तालुका सहित कुल 13 बैंचों का गठन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में राजीनामा योग्य लंबित फौजदारी, सिविल, वित्तीय संस्थानों के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों, राजस्व प्रकरणों सहित विभिन्न योजनाओं के मामलों को शामिल करते हुए कुल 96713 मामलों का निस्तारण करते हुए लगभग 30 करोड़ 91 लाख रुपए से अधिक के अवार्ड पारित किए गए। उक्त मामलों के निस्तारण से न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का भार कम होने से आमजन को काफी राहत भी मिली है। लोक अदालत में विभिन्न वित्तीय संस्थानों बैंक, बीमा, विद्युत आदि को राजस्व का भी अर्जन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री तनवीर चौधरी ने उपस्थित पक्षकारों को अपने प्रकरणों/विवादों को आपसी बातचीत व समझाईश से निपटाने के लिए कहा तथा बताया कि लोक अदालत में जो फैसले होते है वे स्थाई होते है, जिसकी कहीं भी कोई अपील नहीं होती है। यदि विवाद राजीनामा से निस्तारित होता है तो आपसी मुनटाव नहीं रहता है, क्योकि न्यायालयों में जब किसी प्रकरण का निस्तारण होता है तो उसमें एक पक्ष आवश्यक रूप से असंतुष्ट रह जाता है, और वह उससे उच्च अपीलीय न्यायालय में अपील करता है, इस तरह प्रकरण के निस्तारण मे काफी समय लग जाता है। इसके अतिरिक्त श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि ‘‘राष्ट्रीय लोक अदालत का एक ही नारा ना कोई जीता ना कोई हारा’’ को साकार करते हुए उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में आमजन व पक्षकारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपने लम्बित व प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को निपटाया। इस लोक अदालत में अपने प्रकरणों के निस्तारण से आमजन के धन व समय की बचत होती है। जिला मुख्यालय पर इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री तनवीर चौधरी, विशिष्ठ न्यायाधीश (पोक्सो) श्री दीपक कुमार, पारिवारिक न्यायाधीश श्री अशोक कुमार टाक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्री राकेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रविप्रकाश बाकोलिया, ग्राम न्यायाधिकारी श्री अविनाश कुमार चांगल, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मिनाक्षी अग्रवाल न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, विभिन्न विभागों व बैंको के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments