हनुमानगढ़ में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर यातायात सहायता बूथ स्थापित
हनुमानगढ़। पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 2025 को दृष्टिगत रखते हुए हनुमानगढ़ में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की सुविधा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। शहर के प्रमुख स्थानों पर चार यातायात सहायता बूथ स्थापित किए गए हैं।
बूथों के स्थान और उद्देश्य
1️⃣भगत सिंह चौक
2️⃣बस स्टैंड हनुमानगढ़ जंक्शन
3️⃣बस डीपो
4️⃣ टाउन में ट्रैफिक शाखा के आगे
बूथों पर अनुभवी ट्रैफिक स्टाफ तैनात किए गए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य शहर में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराना है।
बूथ पर आने वाले परीक्षार्थियों को दी जा रही निम्न जानकारी
1. कौन से मार्ग से परीक्षा केंद्र पहुँचा जा सकता है।
2. कौन सा साधन उपयोग करना अधिक सुविधाजनक रहेगा।
3. रुकने के लिए किन-किन होटल और धर्मशालाओं का चयन किया जा सकता है।
पेयजल की सुविधा:
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बूथों पर पानी के कैम्पर भी रखे गए हैं ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी पानी पीकर तरोताजा रह सकें और किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बूथों की स्थापना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी किसी प्रकार की असुविधा या परेशानी का सामना न करें।
परीक्षार्थी धीरे-धीरे शहर में प्रवेश कर रहे हैं और बूथ पर तैनात स्टाफ उन्हें सही मार्गदर्शन और सहायता प्रदान कर रहा है।
इस विशेष इंतजाम से हनुमानगढ़ शहर में परीक्षा के दौरान यातायात और आवागमन की प्रक्रिया सरल और व्यवस्थित बने रहने की उम्मीद है।

0 Comments