Barcking News

6/recent/ticker-posts

शहरी व ग्रामीण सेवा शिविर बुधवार से शुरू

सेवा पर्व पखवाड़ा ( 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक) के तहत ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर बुधवार से शुरू 

शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मिले राहत

शहरी क्षेत्र में शहरी सेवा शिविर व ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर

टिब्बी। राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग द्वारा संशोधित निर्देशानुसार 15 से शहर चलो व 18 सितंबर से गांव चलो अभियान में संशोधित करते हुए 17 सितंबर से शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में शहरी सेवा शिविर तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में टिब्बी उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार ने बताया कि संशोधित दिशा निर्देशानुसार टिब्बी ब्लॉक की शहरी व  ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन के लिए कार्यक्रम शेड्यूल जारी किया। उन्होंने ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 17 सितंबर से शुरू हो रहे शहरी व ग्रामीण सेवा शिविरों में आने वाले लोगों को तत्काल राहत दी जाए। संबंधित विभागों के अधिकारियों का यह प्रयास होना चाहिए कि जो भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ एवं राजस्व सम्बन्धी अपने काम लेकर शिविर में आए वह निराश नहीं हो। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप शहरी व ग्रामीण जनता को पात्रता के अनुसार योजनाओं के लाभ शिविर के दौरान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शिविर का समय प्रातः 9.30 बजे से 6 बजे तक रहेगा। शिविर समाप्ति यानी 6 बजे तक कुछ कार्य अपूर्ण या लंबित रहे तो विभागवार इसकी सूची संधारित की जाए तथा समयबद्ध तरीके से इन सभी लंबित मामलों का निस्तारण किया जाए। साथ ही शिविर प्रभारी यह भी सुनिश्चित करें की शिविर शुरू होने से शिविर की समाप्ति तक अभियान से संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे समय शिविर में उपस्थित रहें, ताकि जनता को शिविरों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। अभियान की अवधि तब तक होगी जब तक कि सभी पंचायत समितियों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन ना हो जाये। अभियान के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं हेतु आवेदन एवं स्वीकृतियां, स्वास्थ्य शिविर, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों हेतु आवेदन, स्वीकृतियां एवं वितरण, दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत 10 हजार और गावों में बीपीएल परिवारों का सर्वे, बिजली तारों एवं खंभों इत्यादि में सुधार,  स्वच्छता एवं वृक्षारोपण जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।

ब्लॉक की ग्राम पंचायतो में ग्रामीण  सेवा शिविर निम्न कार्यक्रमानुसार 17 सितंबर से लगेंगे शिविर

उपखंड अधिकारी ने बताया कि प्रथम सप्ताह में बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार  व शनिवार को  17, 18, 19 व 20 सितंबर को प्रत्येक दिवस 2 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किया जाएगा। शेष शिविर गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को प्रत्येक दिवस दो ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित होंगे। मुख्य कैंप से पूर्व दिन तैयारी हेतु प्री कैंप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को ग्राम पंचायत खाराखेड़ा व साबुआना में, 18 सितंबर को गुड़िया व सालीवाला में, 19 सितंबर को मल्लड़खेड़ा व बशीर में,  20 सितंबर को ग्राम पंचायत कुलचन्द्र व सहारणी, 25 सितंबर को ग्राम पंचायत  सुरेवाला व नाईवाला में,  26 सितंबर को चन्दुरवाली व पीरकामड़िया, 27 सितंबर को पन्नीवाली व शेरेंका में 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायत 4 केएसपी व सलेमगढ-मसानी में, 3 अक्टूबर को ग्राम पंचायत राठीखेड़ा व तलवाड़ा झील में, 4 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बेहरवाला कलां व सिलवाला खुर्द में, 9 अक्टूबर को ग्राम पंचायत 2 केएसपी व  मेहरवाला में, 10 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मसीतावाली व रामपुरा उर्फ रामसरा में, 11 अक्टूबर को ग्राम पंचायत डबलीकलां व डबलीखुर्द में, 16 अक्टूबर को मिर्जावाली मेर व चाहूवाली में, 17 अक्टूबर को ग्राम पंचायत खिनानियां में शिविर आयोजित होगा। जिसके लिए शिविरों की पूर्व तैयारियों के लिए सोमवार को समीक्षा बैठक में ब्लॉक के समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। 

1. उपखंड अधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को कैम्प स्थल पर अपने कार्मिको के साथ उपस्थित रहते हुए अपने विभाग से संबंधित कार्यो को संपादित करने के निर्देश दिए

2.मुख्य कैंप के आयोजन से पूर्व प्री कैंप  में तैयारी करने, ग्राम पंचायत पर शिविर के आयोजन से पूर्व ही प्रार्थना-पत्रो की तैयारी करने के निर्देश दिए

3. सभी विभाग अपने कार्यो एवं योजनाओं से संबंधित पर्याप्त संसाधनों के साथ प्रचार-प्रसार करने एंव ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालयों में सूचना पट्ट पर भी कार्यक्रमों को चस्पा किया जावें। 

4. शिविर में भाग लेने वाले सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित कार्यों एवं योजनाओं के बैनर तैयार कर शिविर स्थल पर अपने विभाग की डेस्क पर लगाया जाना सुनिश्चित करें। 

5. प्रभारी/सहप्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त विभागो के अधिकारी व कर्मचारीगण शिविर में उपस्थित रहेगे ताकि अभियान के समस्त बिंदुओं पर पूर्ण कार्यवाही कर ग्रामीण सेवा शिविर को सफल बनाया जा सके।

 6. शिविर में जिन विभागों को शामिल किया गया है उनके द्वारा प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाना है तथा जिन विभागों को इन शिविरों में शामिल नहीं किया गया है उनसे संबधित प्राप्त शिकायतों के संबंध में प्रभारी/सहप्रभारी यह सुनिश्चित करें कि इन शिकायतों को पृथक से रजिस्टर में दर्ज करवाया जाकर संबंधित विभाग को निर्धारित अवधि में कार्यवाही कर अवगत करवाने हेतु भेजी जावें तथा समय-समय पर इनकी समीक्षा की जावें।    

7. संबंधित विभाग अपने एक कार्मिक को नियुक्त करें जो कि शिविर स्थल पर होने वाली अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड करे। 

8. जिन ग्राम पंचायतों में यदि किसी विभाग के पद रिक्त है वे संबंधित विभाग संबंधित ग्राम पंचायतों मे कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर, उन्हे पाबन्द करवाया जाना सुनिश्चित करे । 

9. विकास अधिकारी पंचायत समिति टिब्बी निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शिविर स्थल पर छाया (टैंट), पानी, बैठने,  मेज कुर्सी, लाउडस्पीकर, माईक आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। एवं ग्रामीण सेवा शिविर के संबंध में माननीय जनप्रतिनिधिगणो को दी जाकर उन्हे शिविर स्थल पर आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। 

10.  खण्ड मुख्य शिक्षा अधिकारी टिब्बी शिविर स्थल पर प्रार्थना पत्र लिखने जैसी आमजन की सहायता हेतु प्रत्येक शिविर मे एक अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति करेंगे। प्रभारी अधिकारी निर्धारित प्रपत्र मे शिविर मे उपस्थित होने वाले अधिकारीयों/कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे एवं अनुपस्थिति पर अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे 

11. इस कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी एक अतिरिक्त कार्मिक को अपने साथ नियुक्त कर लेवें ताकि शिविर स्थल पर समयबद्व कार्य किया जा सके। विशेष परिस्थितियों में अधोहस्ताक्षरकर्ता की पूर्व अनुमति से ही मुख्यालय छोड़ना होगा। 

12. थानाधिकारी टिब्बी/तलवाड़ा को भेजकर लेख है कि शिविर स्थलों पर शिविर के दौरान पर्याप्त संख्या में जाब्ता उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments