Barcking News

6/recent/ticker-posts

राजफैड प्रबंध निदेशक ने मूंग फसल की गुणवत्ता पर की चर्चा

राजफैड प्रबंध निदेशक ने किया हनुमानगढ़ दौरा

मूंग फसल की गुणवत्ता पर चर्चा, समय पर एमएसपी खरीद का दिलाया भरोसा

हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (राजफैड) के प्रबंध निदेशक श्री टीकमचंद बोहरा ने हनुमानगढ़ जिले का दौरा किया। उन्होंने सर्वप्रथम रावतसर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड पहुंचकर स्वागत समारोह में भाग लिया, जहां उप रजिस्ट्रार श्री अमीलाल सहारण, श्रीगंगानगर के क्षेत्रीय अधिकारी श्री हरि सिंह शर्मा और रावतसर केवीएसएस की मुख्य व्यवस्थापक श्रीमती नीलम महिया ने उन्हें पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने मंडी समिति रावतसर में मूंग की आवक का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मूंग की फसल FAQ (Fair Average Quality) मानकों पर खरी नहीं उतरी। क्वालिटी मैनेजर ने जानकारी दी कि हाल ही में हुई बरसात से मूंग की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। इसके उपरांत श्री बोहरा ने हनुमानगढ़ जंक्शन मंडी का भी दौरा किया, जहां मूंग की गुणवत्ता और भी खराब पाई गई। स्थिति पर चर्चा के लिए उन्होंने उप रजिस्ट्रार कार्यालय में अधिकारियों से बैठक की।

इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री उम्मेदी लाल मीणा की मौजूदगी में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई। किसान प्रतिनिधियों ने गिरदावरी समय पर न होने और मूंग की कमजोर गुणवत्ता पर चिंता जताई। प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट किया कि पंजीयन के समय गिरदावरी रिपोर्ट अनिवार्य दस्तावेज है और बिना गिरदावरी के पंजीयन संभव नहीं है।

बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने भी स्वीकार किया कि मौजूदा मूंग की क्वालिटी कमजोर है। हालांकि उन्होंने यह उम्मीद जताई कि अक्टूबर में आने वाली फसल गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरेगी। इस पर सभी ने सहमति जताई कि मूंग की खरीद अक्टूबर माह से शुरू की जानी चाहिए। श्री बोहरा ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, मूंग की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग से समय पर सूचना प्राप्त होते ही केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा। बैठक में किसान नेता श्री रेशम सिंह मानुका, हनुमानगढ़ केवीएसएस अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार गोदारा एवं किसान प्रतिनिधि श्री बलदेव सिंह पूर्व सरपंच भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments