तीन घूमंतू परिवारों के लिए ग्रामीण सेवा शिविर बना वरदान
50 साल बाद मिले आवासीय भूखंड के पट्टे, खुशी से खिले चेहरे
हनुमानगढ़ (टिब्बी)। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रहे सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत ग्रामीण सेवा शिविर आमजन के लिए आशा और संबल का स्रोत बनते जा रहे हैं। हनुमानगढ़ जिले की संगरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टिब्बी तहसील के सालीवाला गांव में गुरुवार को आयोजित शिविर ने तीन घूमंतू परिवारों के जीवन में नई रोशनी भर दी।
गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर के दौरान एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार एवं शिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी श्री जसवीर सिंह, प्रशासक दीक्षा सुधीर गोदारा, पंचायत समिति सदस्य कृष्ण भाट ने लाभार्थियों को 50 वर्षों के बाद आवासीय भूखंडों के पट्टे वितरित किए। जिन परिवारों को यह लाभ मिला उनमें श्री पप्पू राम, श्री भागीरथ और श्री गोपाल शामिल हैं।
वर्षों से स्थायी आवासीय सुविधा से वंचित इन परिवारों को जब भूखंड का मालिकाना हक मिला, तो उनके चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता की झलक साफ दिखाई दी। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर वास्तव में गरीब, वंचित और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने भी बताया कि एक ही मंच पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहने से वर्षों पुराने प्रकरणों का त्वरित समाधान संभव हो पा रहा है। यह पहल न केवल राज्य सरकार की संवेदनशीलता दर्शाती है, बल्कि ग्रामीण विकास की दिशा में भी एक बड़ी उपलब्धि है।




0 Comments