Barcking News

6/recent/ticker-posts

गुड़िया में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन

दिव्यांग को संयुक्त सहायता उपकरण योजना में तत्काल वॉकिंग स्टिक का मिला सहारा बोला अब मैं भी स्टिक के सहारे चल सकूंगा.......

टिब्बी। राज्य सरकार की मंशा अनुसार पात्र लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सेवा पर्व पखवाड़ा में टिब्बी ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुड़िया में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 प्रतिशत एक दिव्यांग व्यक्ति को वॉकिंग स्टिक से राहत का सहारा देकर सरकार की जन-जन के साथ, विकास और अंत्योदय मार्ग के संकल्प को साकार किया।




लाभार्थी ने सरकार का आभार जताया। गुड़िया के दिव्यांग मोहम्मद मुस्तफा जो अपने परिजनों के साथ शिविर में आया। शिविर में उसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संयुक्त सहायता उपकरण योजना में शिविर प्रभारी तहसीलदार श्री हरीश कुमार टाक, प्रशासक श्री इमरान खान, आईए श्री सतीश कुमार ने वॉकिंग स्टिक देकर तत्काल राहत का सहारा प्रदान किया तो चेहरे पर खुशी जाहिर करते हुए उसने विभाग व अधिकारियों तथा सरकार का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व उसे पेंशन व पालनहार योजना का लाभ मिल रहा था। स्टिक मिलने के बाद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि उसे आने जाने व चलने फिरने में किसी के सहारे की आवश्यकता होती है अब वॉकिंग स्टिक मिलने के बाद स्टिक के सहारे से अब मैं भी अपने कार्य कर सकूंगा। शिविर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ओपी बिश्नोई ने शिविर का निरीक्षण किया और समस्त विभागों को शिविर में आने वाले व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का तत्काल लाभ देते हुए राहत देने के निर्देश दिए

। 

Post a Comment

0 Comments