जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव, हनुमानगढ़ के उद्यमियों को मिलेगा सुनहरा मौका
हनुमानगढ़। उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2026 का आयोजन 25 दिसंबर, 2025 से 4 जनवरी, 2026 तक जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में किया जाएगा। वर्ष 1991 से निरंतर आयोजित हो रहा यह उत्सव देशभर के शिल्पकारों, उद्यमियों और उद्योग जगत के लिए एक विश्वसनीय मंच बन चुका है। हर साल यहां 600 से अधिक स्टॉल सजते हैं और 10 लाख से ज्यादा आगंतुकों की उपस्थिति से यह मेला पश्चिम भारत के प्रमुख आयोजनों में गिना जाता है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम के साथ होगा आयोजन
इस वर्ष मेले की थीम ऑपरेशन सिंदूर रखी गई है, जो राष्ट्र की आत्मनिर्भरता और नवाचार की भावना को रेखांकित करेगी। आयोजन में ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट) पवेलियन विशेष आकर्षण रहेगा, जहां राजस्थान के सभी जिलों के सर्वश्रेष्ठ एवं प्रतिष्ठित उत्पादों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। हनुमानगढ़ जिले की ओडीओपी इकाइयों के लिए यह मेला अपने उत्पादों की मार्केटिंग और नए बाजारों तक पहुंच बनाने का बड़ा अवसर लेकर आ रहा है।
उद्यमियों को मिलेगी वित्तीय सहायता
हनुमानगढ़ जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक श्री आकाशदीप सिद्धू ने बताया कि राजस्थान की एक जिला-एक उत्पाद नीति 2024 के अंतर्गत राज्य से बाहर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेलों/प्रदर्शनियों में भाग लेने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। नीति के तहत एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम दो बार स्टॉल किराये का 75 प्रतिशत या अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, दो व्यक्तियों को बस या एसी क्लास का वास्तविक किराया भी प्रतिपूर्ति किया जाएगा।
स्टॉल बुकिंग व जानकारी के लिए संपर्क करें
आयोजन से जुड़ी स्टॉल बुकिंग और विस्तृत जानकारी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, हनुमानगढ़ से प्राप्त की जा सकती है। महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्ध ने जिले के उद्यमियों और शिल्पकारों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाए।
.jpg)
0 Comments