Barcking News

6/recent/ticker-posts

सेवा पंखवाड़ा 2025

सेवा पंखवाड़ा 2025: जिले में दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर सहित सहायक उपकरण वितरित

हनुमानगढ़। सेवा पंखवाड़ा 2025 के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 43 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र, 15 को ट्राइसाइकिल, 5 को व्हीलचेयर और एक दिव्यांगजन को स्मार्ट केन वितरित किए गए। सभी लाभार्थियों ने राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक श्री विक्रम सिंह ने सेवा पंखवाड़ा के तहत हुए कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रामप्रताप चौधरी ने राज्य सरकार की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने समाज के प्रत्येक वर्ग को सेवा पंखवाड़े के तहत लाभान्वित किया है। श्री चौधरी ने दिव्यांगजन की सेवा को ईश्वरीय सेवा बताया और कहा कि हमारा उद्देश्य उन्हें सम्मानित नागरिक की अनुभूति दिलाना है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है और योजनाओं का लाभ ग्रामीण-शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से गांव और शहर के हर वार्ड तक पहुंचाया जा रहा है। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 362 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसके साथ ही 1.87 लाख निर्माण श्रमिकों एवं आश्रितों के खातों में 209 करोड़ रुपए का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीणा, जनप्रतिनिधि श्री प्रदीप ऐरी, श्री देवेंद्र पारीक, श्री ओम सोनी, श्री कृष्णा तायल, श्री आशीष पारीक, श्रीमती गुलाब सिंवर तथा हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला अध्यक्ष श्री विकास गुप्ता, गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री बाबूलाल जुनेजा, श्री अश्विनी पारीक, जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्री देवेंद्र मोदी, नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव, उद्योग महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू, जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments