"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान" में विशेष टीकाकरण के लिए अभिभावकों से अपील
प्रिय अभिभावकगण,
राजस्थान सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विशेष टीकाकरण अभियान के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करने हेतु।
यह अभियान "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान" के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है।
टीकाकरण अभियान की मुख्य बातें
तारीख: 17 सितंबर 2025 और 24 सितंबर 2025
टीकाकरण: TD10 (10-16 वर्ष के बच्चों के लिए) और TD16 (16 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए)
अभिभावकों से निवेदन:
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितंबर 2025 को 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (कक्षा 6 से कक्षा 12 तक) के बच्चों में यह टीकाकरण किया जाना है।
- यदि आपके बच्चे को 10 वर्ष की आयु पश्चात पहले ही यह टीका लग चुका है, तो भी कृपया अपने कक्षा अध्यापक को लिखित में आज ही सूचित करने का कष्ट करें।
- यदि आप अपने बच्चे को यह टीका किसी बीमारी या अन्य कारण नहीं लगवाना चाहते हैं, तो भी कृपया अपने कक्षा अध्यापक को लिखित में आज ही सूचित करें l
"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान" के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है।
कृपया अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और इस अभियान का लाभ उठाएं।

0 Comments