Barcking News

6/recent/ticker-posts

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

जिले में 17 सितंबर से शुरू होगा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

मेगा शिविरों में मिलेंगी नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं

हनुमानगढ़। चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में मुख्य शिविर व उद्घाटन समारोह से होगा। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे और महिलाओं को स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूक करेंगे। इसके साथ ही जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित होंगे।

अभियान के तहत एनीमिया, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियों की जांच की जाएगी। महिलाओं को संतुलित आहार, आयरन व कैल्शियम युक्त भोजन, मासिक धर्म स्वच्छता और व्यक्तिगत देखभाल के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही कैंसर, टीबी, सिकल सेल एनीमिया जैसे गैर-संचारी रोगों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच व टीकाकरण तथा शिशुओं का नियमित टीकाकरण किया जाएगा। 17 और 24 सितम्बर को स्कूलों में टीडी-10 व टीडी-16 हेतु विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा। शिविरों में आने वाले सभी लाभार्थियों का डेटा उसी दिन यू-विन और पीसीटीएस पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों में रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे तथा मां वाउचर योजना, आयुष्मान कार्ड योजना सहित अन्य चिकित्सा योजनाओं में लाभार्थियों का पंजीयन भी किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और परिवार को सशक्त बनाना है।


Post a Comment

0 Comments