सरकार की जन जन की सेवा का संकल्प हो रहा है साकार: प्रेम सिंह बाजौर
पीरकामड़िया ग्रामीण सेवा शिविर का सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर ने किया निरीक्षण,
शिविरों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक मिल रहा है लाभ,
लाभार्थियों को वितरित किए पट्टे
टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा सेवा संकल्प पखवाड़ा 2025 के तहत जन जन की सेवा के लिए शुक्रवार को ग्राम पंचायत पीरकामड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सरकार की मंशा अनुसार एक स्थान पर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने शिविर में आने वाले लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। शिविर का राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर ने निरीक्षण किया और समस्त विभागों की स्टाल पर जाकर अवलोकन कर फीडबैक लिया। इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शिविरों में आने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल रहा है। कोई तकनीकी समस्या हो अवगत करवाए। जिससे सरकार का जन जन की सेवा, विकास व अंत्योदय संबल का संकल्प साकार हो।
लाभार्थियों को वितरित किए दस्तावेज
जिसके तहत 10 लोगों को मालिकाना हक के लिए पट्टे व 70 पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में बीमा पॉलिसी का वितरण किया वो एक पशुपालक को गौवंश की मृत्यु होने पर 40 हजार का आर्थिक संबल प्रदान दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी शिविरों में अंतिम छोर पर बैठे पात्र लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दे रहे है।
विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
ग्रामीण सेवा शिविर आए राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू, जिला उपाध्यक्ष श्री उत्तम सिंह राठौड़, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री पवन बागोरिया, देहात मंडल अध्यक्ष श्री इंद्रसेन चाहर, जिला परिषद सदस्य श्री विजय सिंह राठौड़, एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, सीबी ईओ राजेश कुमार अरोड़ा, शिविर प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी श्री बेअंत सिंह, सहायक विकास अधिकारी श्री शिव भगवान कूकना, प्रधानाचार्य श्री विनोद पूनियां, श्री कृष्ण चाहर, सरपंच प्रतिनिधि श्री रोहिताश चाहर, श्री रविन्द्र शर्मा, श्री नरोत्तम सिंह, श्री तरसेम सिंह, श्री विजय बेनीवाल, श्री लोकेश चाहर आदि मौजूद रहे।








0 Comments