बैसाखी के सहारे आया,मुस्कान के साथ लौटा
टिब्बी (हनुमानगढ़)। सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत पीरकामड़िया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर दिव्यांग श्री प्रदीप कुमार के लिए नई उम्मीद लेकर आया। वार्ड 5 निवासी प्रदीप बैसाखी के सहारे शिविर में पहुँचे और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की त्वरित कार्रवाई से उन्हें व्हीलचेयर मिली। साथ ही उनके बेटे लक्ष्य को पालनहार योजना के तहत हर साल 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई।
लाभ पाकर श्री प्रदीप की आँखों में चमक आ गई। उन्होंने कहा कि अब जीवन की मुश्किलें कम होंगी और बेटे की पढ़ाई-पालन में सहारा मिलेगा। शिविर में ही विभाग ने पालनहार योजना के अंतर्गत 13 बच्चों का रुका हुआ भुगतान भी पुनः शुरू किया। श्री प्रदीप ने सरकार और प्रशासन का आभार जताते हुए इसे अपनी जिंदगी का बड़ा संबल बताया।

0 Comments