Barcking News

6/recent/ticker-posts

मिडियेशन फॉर नेशन अभियान में करवाए राजीनामे

‘‘न्यायिक अधिकारीगण ने मिडियेशन फॉर नेशन’’ अभियान के तहत अवकाश दिनों में मध्यस्थता कर कराए राजीनामा

हनुमानगढ़। माननीय मध्यस्थता और सुलह परियोजना समिति (एमसीपीसी) सर्वाेच्च न्यायालय, दिल्ली के निर्देशन में ‘‘मिडियेशन फॉर नेशन’’ अभियान के तहत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशन में हनुमानगढ जिले के न्यायिक अधिकारीगण ने पूरे जिले में माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री तनवीर चौधरी जी के नेतृत्व में कल अवकाश दिवस को पक्षकारों के बीच मध्यस्थता कराकर राजीनामा कराया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया ने बताया कि अवकाश दिवस को पूरे हनुमानगढ जिले में न्यायिक अधिकारीगण जिला व ताल्लुका स्तर पर मध्यस्थता की कार्यवाही की हैं जिसमें जिला मुख्यालय पर स्वयं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण श्री पृथ्वीपाल सिंह, पारिवारिक न्यायाधीश श्री अशोक कुमार टाक, विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी प्रकरण डॉ. सरिता स्वामी, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्री राकेश कुमार एवं मध्यस्थ अधिवक्तागण द्वारा रेफर किये गये प्रकरणों में समझाईश की गई। इसके अतिरिक्त तालुका विधिक सेवा समितियों में भी मध्यस्थ अधिवक्ता द्वारा रेफर किये गये प्रकरणों में समझाईश की गई।  

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया ने बताया कि यह अभियान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जुलाई माह से चल रहा है जो 30 सितम्बर तक निरंतर रूप से चलेगा और न्यायिक अधिकारी गण अपनी सेवाएं मध्यस्थता कराने के लिए अवकाश दिवस में भी न्यायालय आएंगे। सचिव श्री तेनगुरिया ने बताया कि इस मध्यस्थता अभियान को चलाने में जिला न्याय क्षेत्र के लगभग 3900 प्रकरण न्यायालयों द्वारा रेफर किये गए है तथा अब तक सम्पूर्ण अभियान में करीब 341 प्रकरणों में राजीनामा हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments