नो बैग डे पर जिले के विद्यालयों में बच्चों ने दिखाई रचनात्मकता और जागरूकता
पीरकामड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नो बैग डे पर चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने उकेरे चित्रहनुमानगढ़। जिले के विद्यालयों में शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत और जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की पहल के अनुरूप किया गया। बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी, स्वास्थ्य और रचनात्मकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालयों में कई गतिविधियां संपन्न हुईं।
सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत विकसित भारत @ 2047 के विज़न पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने 'विकसित भारत', 'आत्मनिर्भर भारत' और 'डिजिटल इंडिया' जैसे विषयों पर रचनात्मक चित्र बनाए। विद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थियों ने बच्चों की प्रतिभा और उनके विचारों की सराहना की।
![]() |
हेल्दी माइंड हनुमानगढ़: मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता
जिला कलेक्टर की पहल पर हेल्दी माइंड हनुमानगढ़ कार्यक्रम के तहत जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पी.पी.टी. प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और भावनात्मक संतुलन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 49 ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। दक्ष प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने ताड़ासन, हलासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम आदि योगाभ्यास किए। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना था।
पालनहार योजना एवं लाडो प्रोत्साहन योजना
ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत पालनहार योजना एवं लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए पात्र विद्यार्थियों से आवेदन कराए गए। इसके अतिरिक्त नवीन और नवीनीकरण आवेदन का सत्यापन संबंधित अधिकारी द्वारा किया गया, ताकि बच्चों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
इन गतिविधियों में जिलेभर के विद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने न केवल रचनात्मकता और स्वास्थ्य के महत्व को समझा बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त की।









0 Comments