Barcking News

6/recent/ticker-posts

कुलचंद्र में ग्रामीण सेवा शिविर

ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक, तो बोले "अब म्हाने भी मिल सी, आवास योजनाओं गो लाभ"....

कुलचंद्र(टिब्बी)। राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत जन जन की सेवा के संकल्प के लिए शनिवार को ग्राम पंचायत कुलचंद्र में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में पंचायती राज विभाग ने दो दर्जन परिवारों को मालिकाना हक तथा पांच परिवारों को प्रॉपर्टी पार्सल देकर राहत प्रदान की। तो लाभार्थियों ने चेहरे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बोले कि " अब म्हाने भी मिल सी, आवास योजनाओं गो लाभ......। वर्षों बाद आवासीय भूमि का मालिकाना हक मिलने के बाद उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक योजनाओं के लाभ मिलने में आ रही परेशानियों से राहत मिलेगी। इस अवसर पर एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने शिविर का निरीक्षण कर समस्त विभागों के अधिकारियों को पात्र लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित अधिक से अधिक लाभ देने के निर्देश दिए। और लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर शिविर प्रभारी एवं बीडीओ जसवीर सिंह, प्रशासक विनोद जाट, सहायक विकास अधिकारी कर्मजीत सिंह, सहायक कृषि अधिकारी जेपी सहारण, कनिष्ठ तकनीकी सहायक जसपाल सिंह बराड़, ग्राम विकास अधिकारी मनीष ग्रोवर, कनिष्ठ सहायक जीतराम सुथार आदि मौजूद रहे। 



Post a Comment

0 Comments