Barcking News

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण सेवा शिविर में जन जन हो रहे है लाभान्वित

सहारणी व कुलचंद्र में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित, आमजन हो रहे है लाभान्वित

ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक, दो भाइयों में आपसी सहमति से संयुक्त कृषि खाते का किया विभाजन, डिस्कॉम ने त्वरित बदला विद्युत मीटर, किसानो को भी किया लाभान्वित

टिब्बी। राज्य सरकार के जन-जन की सेवा के संकल्प को साकार करने व कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए के लिए शनिवार को ग्राम पंचायत सहारणी व कुलचंद्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आने वाले आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। 


सहारणी के शिविर में दो भाइयों में आपसी सहमति करवाने पर खाते का विभाजन किया जो दोनों भाइयों के लिए खुशियां लेकर आया। शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार पतराम गोदारा के नेतृत्व में राजस्व टीम सदस्य भू अभिलेख निरीक्षक सुभाष शर्मा व अजय शर्मा सहित पटवारी व प्रशासक संदीप कड़वासरा ने सहारणी के कृषक जयराम पुत्र रूपराम व ताराचंद पुत्र रूपराम जाति कंबोज से आपसी सहमति करवाकर संयुक्त खाते का खाता विभाजन कर राहत पहुंचाई। 


विद्युत मीटर की समस्या लेकर गांव के चक 4 सीडीआर निवासी रघुवीर पुत्र साहबराम आया और डिस्कॉम संगरिया के कनिष्ठ अभियंता श्रीमती मोनिका, टेक्नीशियन बलराम, सुरजीत को मीटर व चार माह से एवरेज बिल आने की समस्या को बताया। और समस्या को डिस्कॉम के अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल विद्युत मीटर बदलकर लाभार्थी की समस्या का समाधान किया। 


कृषि विभाग ने दो मध्यमवर्गीय कृषकों को कृषि यंत्रों की प्रशासनिक स्वीकृति व चक 6 सीडीआर के कृषक नरेंद्र कुमार पुत्र श्री भूप सिंह जाट को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा पॉलिसी जारी कर लाभ दिया। पंचायतीराज विभाग ने दो परिवारों को पट्टे व एक दर्जन परिवारों को प्रॉपर्टी पार्सल जारी किए। 


इस अवसर एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा, सहायक प्रभारी सहायक विकास अधिकारी श्री शिव भगवान कूकना, प्रशासक श्री संदीप कड़वासरा, ग्राम विकास अधिकारी श्री सुशील रावण, भू अभिलेख निरीक्षक श्री सुभाष शर्मा, श्री अजय शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक श्री नरसिंह आदि मौजूद रहे। 


राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत जन जन की सेवा के संकल्प के लिए शनिवार को ग्राम पंचायत कुलचंद्र में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में पंचायती राज विभाग ने दो दर्जन परिवारों को मालिकाना हक तथा पांच परिवारों को प्रॉपर्टी पार्सल देकर राहत प्रदान की। तो लाभार्थियों ने चेहरे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बोले कि " अब म्हाने भी मिल सी, आवास योजनाओं गो लाभ......। वर्षों बाद आवासीय भूमि का मालिकाना हक मिलने के बाद उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक योजनाओं के लाभ मिलने में आ रही परेशानियों से राहत मिलेगी। 

एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार ने शिविर का निरीक्षण कर समस्त विभागों के अधिकारियों को पात्र लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित अधिक से अधिक लाभ देने के निर्देश दिए। और लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर शिविर प्रभारी एवं बीडीओ जसवीर सिंह, प्रशासक विनोद जाट, सहायक विकास अधिकारी कर्मजीत सिंह, सहायक कृषि अधिकारी जेपी सहारण, कनिष्ठ तकनीकी सहायक जसपाल सिंह बराड़, ग्राम विकास अधिकारी मनीष ग्रोवर, कनिष्ठ सहायक जीतराम सुथार आदि मौजूद रहे। 




Post a Comment

0 Comments