Barcking News

6/recent/ticker-posts

शहरी सेवा शिविर का अवलोकन

राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर ने किया शहरी सेवा शिविर का अवलोकन, लाभार्थियों को वितरित किए दस्तावेज

हनुमानगढ़। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिले में हनुमानगढ़ नगर परिषद के द्वारा आयोजित किए जा रहे शहरी सेवा शिविर 2025 का गुरुवार को राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों कि स्टॉल पर जाकर अधिकारियों एवं लाभार्थियों के साथ संवाद किया। 



उन्होंने इस मौके पर हाउसिंग बोर्ड स्थित सामुदायिक भवन में शहरी सेवा शिविर में विभिन्न लाभार्थियों को भूखंडों के पट्टे वितरित किए। धारा 69 ए के अंतर्गत व्यक्तियों को लाभान्वित कर दस्तावेज सौंपे गए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चैक सौंपे। इस मौके पर उन्होंने भवन निर्माण स्वीकृति के दस्तावेज भी सौंपे। 

इस मौक पर एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, एसडीएम श्री मांगीलाल सुथार, नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद यादव, पूर्व सभापति श्री सुमित रणवा सहित शहरवासी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। 

शुक्रवार को यहां होंगे शहरी सेवा शिविर

हनुमानगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 से 11,13 के लिए सामुदायिक केन्द्र हनुमान मंदिर के पास में, नोहर नगर पालिका में वार्ड नंबर 11,12 के लिए अमरनाथ वृद्धाश्रम, नगर पालिका भादरा में वार्ड नंबर 11 से 15 के लिए राजकीय यूनानी औषधालय, नगर पालिका रावतसर में वार्ड नंबर 13, 33 के लिए महात्मा गांधी विद्यालय वार्ड 33 में, नगरपालिका टिब्बी के वार्ड नंबर 4,5 के लिए नगरपालिका परिसर में, नगरपालिका पीलीबंगा के वार्ड नंबर 11,14 से 16 के लिए नेहरू धर्मशाला, नगर पालिका संगरिया के वार्ड नंबर 11 के लिए बी.डी. अग्रवाल धर्मशाला में तथा नगर पालिका गोलूवाला में वार्ड नंबर 7,8 के लिए जैन धर्मशाला में शहरी सेवा शिविरों का आयोजन होगा।

Post a Comment

0 Comments