बीपीएल परिवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का दिया लाभ परिवार को मिला आर्थिक संबल व परेशानियों से राहत
टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत जन जन की सेवा व अंत्योदय संबल के संकल्प को साकार करने के लिए गुरुवार को ग्राम पंचायत सुरेवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने एक बीपीएल परिवार की बेटी की शादी पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिया। जिससे बाद परिवार ने को आर्थिक संबल मिलने पर सरकार का आभार जताया। सुरेवाला के बीपीएल परिवार के कानाराम पुत्र देवराज मेंघवाल को शिविर में उसकी पुत्री रजनी बाला की शादी पर परिवार को आर्थिक संबल देने के लिए शिविर में सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिया। परिवार ने सरकार द्वारा 41 हजार की राशि से आर्थिक सहायता प्रदान करने पर आभार जताया। लाभार्थी पिता ने कहा कि उसकी बेटी की शादी मार्च 2025 में की थी जिसके बाद वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गया था। मुश्किल से अपने परिवार की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर पा रहा था। आज शिविर में उसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिया है। जिसके बाद उसने कहा इस रहस्य से उसके आने आ रहीं परेशानियों से राहत मिलेगी।


0 Comments