Barcking News

6/recent/ticker-posts

सेवा पखवाड़ा 2025, शहरी सेवा शिविर

करवा चौथ पर दिव्यांग महिला को मिला 5 लाख का अनुदान, सुखद दाम्पत्य योजना बनकर आई वरदान

टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा 2025 के तहत जन जन की सेवा के लिए ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे पात्र लोगो को लाभान्वित करने की सरकार की मंशा साकार हो रही है। इसका उदाहरण टिब्बी नगरपालिका क्षेत्र के  गुरुद्वारा साहिब में आयोजित वार्ड 14 के शहरी सेवा शिविर में एक मूक बधीर दिव्यांग महिला के लिए करवा चौथ का व्रत एक खुशी लेकर आया। 

शिविर में दिव्यांग महिला को 5 लाख का स्वीकृत हुआ अनुदान, सुखद दाम्पत्य योजना बनकर आई वरदान। टिब्बी ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहारणी की मूक बधीर दिव्यांग महिला संजू कुमारी  पुत्री तेजाराम की शादी 3 मार्च 2025 को थिराना( नोहर) के दिव्यांग दीपाराम से हुई थी। जिसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शुक्रवार को टिब्बी के वार्ड 14 में शहरी शिविर के दौरान सुखद दाम्पत्य योजना 5 लाख का अनुदान स्वीकृत किया। और अनुदान के भुगतान की प्रक्रिया शुरू की। 

शिविर में दिव्यांग महिला के पिता तेजाराम को एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, अधिशाषी अधिकारी श्री बृजेश सोनी ने 5 लाख की स्वीकृति का प्रमाण पत्र दिया तो परिजनों ने सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ लेखाकार आईना स्वामी, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सुखद दाम्पत्य योजना के अंतर्गत 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता की महिला की शादी पर 5 लाख का अनुदान स्वीकृत किया जाता है। 



Post a Comment

0 Comments