Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने रावतसर कृषि मंडी का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने रावतसर में कृषि उपज मंडी व सेवा शिविरों का किया निरीक्षण, किसानों-व्यापारियों से लिया फीडबैक

हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी रावतसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर का जायजा लिया और मंडी में आए किसानों से संवाद कर उनकी समस्याए सुनीं। कलेक्टर ने मंडी में खरीद प्रक्रिया का अवलोकन किया और संबंधित एजेंसियों को पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान रावतसर एसडीएम श्री संजय कुमार, मंडी सचिव श्री सुरेंद्र खोथ, फूड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री मुकेश न्यौल सहित व्यापारीगण भी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने कलेक्टर को मंडी में आ रही चुनौतियों से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य और समय पर भुगतान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिया कि तौल और भुगतान की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही कलेक्टर ने 17 अक्टूबर से शुरू हुए ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रामपुरा मटोरिया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर और रावतसर वार्ड 25 के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित शहरी सेवा शिविर का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया और प्रत्येक विभागीय योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित आमजन से भी संवाद किया और सेवा शिविरों से मिलने वाले लाभ के संबंध में उनका फीडबैक लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री अभिषेक मटोरिया भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराया जाए।


Post a Comment

0 Comments