Barcking News

6/recent/ticker-posts

मेहरवाला में ग्रामीण सेवा शिविर, 2.54 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

अंत्योदय संबल से शिविर लाया खुशियां

एक बीपीएल परिवार व एक विधवा महिला की दो दो बालिकाओं की शादी पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से दिया अंत्योदय संबल 



टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत जन जन की सेवा  के लिए गुरुवार को ग्राम पंचायत मेहरवाला में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने दो परिवारों की चार बेटियों की शादी पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ मिलने पर उन परिवार को अंत्योदय संबल मिला तो उन्होंने राज्य सरकार का आभार जताया। ये शिविर सरकार के जन जन की सेवा के संकल्प को साकार करने के साथ साथ अंत्योदय परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया। मेहरवाला के वार्ड 5 निवासी बीपीएल ओमप्रकाश पुत्र श्री हनुमान की दो बेटियों रवीना व रीता की 19 मार्च 2025 को शादी होने पर शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक सतीश कुमार ने अंत्योदय संबल के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 82 हजार की स्वीकृति प्रदान कर राहत दी। वही विधवा महिला सुमन पत्नी रंजीत सिंह की दो बेटियों की 9 दिसंबर 2024 को पिंकी और एकता की शादी पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 72 हजार की स्वीकृति प्रदान कर अंत्योदय संबल दिया तो लाभार्थियों ने राहत देने पर सरकार का आभार जताया। ये शिविर पात्र परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित राहत देने पर सरकार के जन जन की सेवा संकल्प व अंत्योदय संबल की मंशा को साकार कर रहे है। वही लाभार्थियों के लिए खुशियां भी ला रहे है। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री गुरदीप सिंह शाहपिनी, पंचायत समिति प्रधान श्री मिक्कुराम मेघवाल, एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, बीडीओ श्री जसवीर सिंह, तहसीलदार श्री हरीश कुमार टाक, शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार सूर्यदेव स्वामी, सहायक विकास अधिकारी कर्मजीत सिंह, मिर्जावाली मेर देहात मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल टाक, प्रशासक पृथ्वीराज मेहरड़ा, मनोज पांडर,आदि मौजूद रहे। 

एकल नारी पेंशनर महिला को पालनहार योजना से दिया संबल


राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत जन जन की सेवा, विकास व अंत्योदय के लिए गुरुवार को ग्राम पंचायत मेहरवाला में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने एकल नारी पेंशनर के दो बच्चों का नाम पालनहार योजना में जोड़कर आर्थिक संबल दिया। प्री कैंप में चिन्हित एकल नारी पेंशनर श्रीमती दुर्गा पत्नी स्वर्गीय रोहिताश शिविर मे आकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की स्टाल पर  आई। और कार्मिक सतीश कुमार ने पालनहार योजना के अंतर्गत महिला के बेटा मोहित (13) व बेटी दीक्षा (8) का ईमित्रा संचालक रमेश कुमार की सहायता से आवेदन करवाया। तत्काल आवेदन पर महिला को 40 हजार राशि की वार्षिक आर्थिक संबल की स्वीकृति जारी की। शिविर में पर विद्यालय श्री गुरदीप सिंह शाहपीनी, प्रधान श्री निक्कूराम मेघवाल, एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार , शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार श्री सूर्यदेव स्वामी, बीडीओ श्री जसवीर सिंह ने लाभार्थी को स्वीकृति प्रमाणपत्र सौंपा तो सरकार का आभार जताया। 


मेहरवाला में 2.54 करोड़ से के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास


ग्राम पंचायत मेहरवाला में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में आए पूर्व विद्यालय गुरदीप सिंह शाहपिनी ने मेहरवाला ग्राम पंचायत में किए गए ढाई करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पूर्व विधायक शाहपीनी ने 1.88 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 66 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। विकास कार्यों में सीसी रोड़, सीसी ब्लॉक सड़क, शेड निर्माण, पेयजल पाइप लाइन व टंकी, कमरे का निर्माण कार्य आदि कार्य करवाए गए और इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवा रही है। वही आमजन व अंतिम छोर पर बैठे पात्र लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने तथा जन जन की सेवा के संकल्प लिए ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर का आयोजन हो रहा है। जिसमें आमजन लाभान्वित हो रहे है। 



Post a Comment

0 Comments