राजकीय मेडिकल कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ
हनुमानगढ़। राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को मनोचिकित्सा विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के सहयोग से विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष का विषय था— “मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच – आपातकालीन परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य।”
कार्यक्रम का आरंभ डॉ. ओ.पी. सोलंकी के प्रेरणादायक व्याख्यान से हुआ, जिसका विषय था “मानसिक स्वास्थ्य एवं डिजिटल डिटॉक्स।” उन्होंने बढ़ते स्क्रीन समय, सोशल मीडिया पर निर्भरता और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभावों को विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे डिजिटल उपकरणों के प्रयोग को सीमित करें, वास्तविक जीवन में जुड़ाव बढ़ाएं और मानसिक संतुलन बनाए रखें।
![]() |
व्याख्यान के अंत में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रतिदिन कम से कम दो घंटे डिजिटल डिटॉक्स करने का संकल्प लिया। छात्रों ने इस समय का उपयोग आत्म-देखभाल, परिवार के साथ समय बिताने और रचनात्मक गतिविधियों में लगाने का वचन दिया।
इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में गुंजन की टीम प्रथम व रजनीश की टीम द्वितीय रही। कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में कुमकुम व मुकेश की टीम संयुक्त रूप से प्रथम रही, जबकि अंजलि और मनोहर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। स्लोगन एवं लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में तथागत और यास्मीन की टीम ने प्रथम तथा आसमा और मनोहर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन “लव यू जिंदगी – सेलिब्रेटिंग लाइफ” विषय पर आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
डॉ. सुमन जैन ने सभी गतिविधियों के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डॉ. अतुला, डॉ. अनुश्री, डॉ. निकिता, डॉ. पूजा, डॉ. सुनील, डॉ. मोहित, डॉ. हर्षिता, डॉ. सूरज, नवल किशोर और मीनाक्षी उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अंत में सीएमएचओ कार्यालय के प्रतिनिधियों व शिक्षकों ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की।




0 Comments