Barcking News

6/recent/ticker-posts

4 केएसपी में ग्रामीण सेवा शिविर

सात काश्तकारों के संयुक्त खाते का आपसी सहमति से किया विभाजन

योजनाओं के लाभ मिलने में आ रही समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

4 केएसपी (टिब्बी)। राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जन जन की सेवा, विकास एवं अंत्योदय का मार्ग में गुरुवार को ग्राम पंचायत 4 केएसपी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में राजस्व टीम में 7 काश्तकारों के संयुक्त खाते का विभाजन कर राहत दी। तो बोले एक ही छत के नीचे पहुंचे समस्त विभागों के गांवों में पहुंचकर राहत देने पर राज्य सरकार का आभार जताया। 4 के एसपी के किसान गुरचरण सिंह, गुरनायब सिंह, नायब सिंह व हरचरण सिंह पुत्र श्री जोरा सिंह, गुरतेज सिंह व गुरमेल सिंह पुत्र श्री प्रीतम सिंह तथा श्याम सिंह पुत्र गुरबचन सिंह जट सिख के संयुक्त खाते की 1.645 हैक्टेयर कृषि भूमि का शिविर प्रभारी एवं नायब तहसीलदार पतराम गोदारा के नेतृत्व में राजस्व टीम, ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि लखविंद्र सिंह उर्फ लख्खा ने काश्तकारों में आपसी सहमति से विभाजन किया। खाता विभाजन से मिली राहत के बाद किसान बोले कि इससे पूर्व उन्हें केसीसी, फार्मर रजिस्ट्री व अन्य कृषि योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा था। अब उन्हें भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा। उन्होंने सरकार के गांव गांव में पहुंचकर आमजन को राहत देने की पहल को लाभकारी बताया। 


Post a Comment

0 Comments