टिब्बी में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी शुरू
जिले के 220 बाल वैज्ञानिकों ने लिया भाग
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2024-25 में चयनित बाल वैज्ञानिकों के आइडिया के मॉडल का किया प्रदर्शन
टिब्बी (हनुमानगढ़)। जिले की टिब्बी तहसील के केसरगढ़ पैलेस में शिक्षा विभाग एवं संयोजक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेंमगढ़ मसानी के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी शुरू हुई। विद्यार्थियो में विज्ञान विषय, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, करके सीखना पद्धति के विकास के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना सत्र 2024- 25 में चयनित बाल वैज्ञानिकों के आइडिया की जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अतिथिगणों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बच्चों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने तथा देश के महान वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात अतिथिगणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आइडिया के संबंध में सवाल जवाब लिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टिब्बी उपखंड अधिकारी श्री सत्यनारायण सुथार, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री जितेंद्र बठला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार अरोड़ा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय भार्गव तथा श्री रणवीर सहू, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री रोहताश चुघ, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सलेमगढ़ मसानी श्री बलजीत सिंह सेखों व कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमगढ़ के प्रधानाचार्य श्री शिव कुमार बिश्नोई ने की।
220 बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल का किया प्रदर्शन
जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिले भर के 220 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। और गत सत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए चयनित विद्यार्थियो के आइडिया का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियो ने वैज्ञानिक सोच वाले अपने नवाचार का उत्साह से प्रदर्शन किया। मॉडल प्रदर्शनी का अतिथिगणों, ग्रामीणों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, राजकीय वो गैर राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियो में अवलोकन कर बाल वैज्ञानिकों के आइडिया की सराहना की। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली से प्रतिनिधि के रूप में सुश्री संध्या तिवारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
विज्ञान विषय, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, करके सीखना पद्धति का महत्वपूर्ण कार्यक्रम
जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो विज्ञान विषय रुचि व करके सीखने की भावना को विकसित व बढ़ावा देता है। उपखंड अधिकारी श्री सत्यनारायण सुथार ने बच्चों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने तथा देश के महान वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र बठला ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड योजना में भाग लेने का आव्हान किया। खास बात ये है कि केंद्र सरकार के मापदंड अनुसार महिला पुरुष साक्षरता में 20% से अधिक अन्तर होने के आधार पर शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े ब्लॉक (EBB) टिब्बी में इंस्पायर अवार्ड अवॉर्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य लखविंद्र सिंह, विनोद पूनिया, जसपाल सिंह बराड़, सुभाष सिंवर, गोविंद तनान सहित बड़ी संख्या के ग्रामीण एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।





0 Comments