जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव का दीपावली के पर्व पर जिलेवासियों के नाम शुभकामना संदेश
दीपों के इस पावन पर्व पर सभी जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाए। मां लक्ष्मी और भगवान गणेश से प्रार्थना है कि हर घर सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और सौहार्द के उजालों से आलोकित रहे।
जिला कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि- आइए, इस दीपोत्सव पर स्वच्छता, नशामुक्ति और सामाजिक सद्भाव के दीप जलाए। सुरक्षित एवं पर्यावरण हितैषी दीपावली मनाए, पटाखों को सुरक्षित स्थान पर जलाए, बच्चों और बुजुगों का विशेष ध्यान रखें।
इस पर्व पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (https://maayojana.rajasthan.gov.in) से परिवार को मात्र ₹850 में स्वास्थ्य सुरक्षा का उपहार दें और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (https://pmsuryaghar.gov.in) के तहत सौर ऊर्जा से अपने घर को रोशन करें। इस दीपावली वोकल फॉर लोकल बनें — स्वदेशी वस्तुएँ खरीदें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करें।
आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा हेल्पलाइन 01552-260299, मानस हेल्पलाइन (नशे की बिक्री से संबंधित गोपनीय सूचना के लिए)- 1933 या 95304-32468 पर संपर्क करें।
सुरक्षित रहें, जागरूक रहें, उजालों और खुशियों से दीपावली मनाए।
— डॉ. खुशाल यादव
जिला कलेक्टर, हनुमानगढ़

0 Comments