Barcking News

6/recent/ticker-posts

अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री पर सख्ती

अवैध पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्यवाही, पांच स्थानों से अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की जब्ती

हनुमानगढ़। जिले में पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को जिला रसद अधिकारी श्री सुनील घोड़ेला एवं प्रवर्तन निरीक्षक श्री मनीष सिंगला की संयुक्त टीम ने संगरिया क्षेत्र में पांच स्थानों पर छापेमारी कर 707 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया। टीम ने यह कार्रवाई पेट्रोल-डीजल की काला बाजारी रोकने एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की। कार्रवाई के दौरान संगरिया कस्बे में बलदेव कुमार माधव प्रसाद की दुकान से डीजल, पेट्रोल व अन्य उपकरण, गांव नाथवाना स्थित चोपड़ा एंटरप्राइजेज से डीजल व अन्य उपकरण जब्त किए गए।

इसी प्रकार गांव चक हीरा सिंह स्थित प्रभ आसरा कारगिल कैटल फीड की दुकान तथा बालाजी किराना स्टोर से पेट्रोल, डीजल एवं उपकरण बरामद किए गए। साथ ही गांव किशनपुरा उतरादा से एक पिकअप वाहन में भरे पेट्रोलियम पदार्थ को भी जब्त किया गया।

जिले में 5 स्थानों पर कार्यवाही से 707 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ को आगामी जांच एवं कानूनी कार्यवाही हेतु जब्त सूची में दर्ज किया गया है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments