Barcking News

6/recent/ticker-posts

अतिरिक्त परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा जयपुर ने टिब्बी केजीबीवी का किया अवलोकन

टिब्बी केजीबीवी का अतिरिक्त परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा एवं जिला प्रभारी अधिकारी ने किया निरीक्षण, 

बालिकाओं से किया संवाद, प्रखर 2.0 में जांची बालिकाओं की रीडिंग दक्षता, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

टिब्बी। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की प्रगति, शासकीय नीति निर्देशों की समीक्षा और क्रियान्वयन सतत पर्यवेक्षण व प्रभावी प्रबोधन हेतु नियुक्त हनुमानगढ़ जिला प्रभारी व अतिरिक्त परियोजना निदेशक अशोक मीणा समग्र शिक्षा अभियान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने शुक्रवार को टिब्बी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। मेगा पेटीएम में भी भाग लिया और निरीक्षण के दौरान केजीबीवी में आवास, भोजन, खेल, व्यावसायिक शिक्षा, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, हाइजीन स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

बालिकाओं से किया संवाद

जिला प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर श्री अशोक मीणा ने प्रखर 2.0 अंतर्गत बालिकाओं से बुक रीडिंग करवाकर दक्षता को परखा और बालिकाओं से संवाद किया। बालिकाओं ने शिक्षण, भोजन, खेल संबंधित वार्ता की। प्रधानाध्यापिका मंजू टाक और वार्डन उषा रानी ने आवासीय विद्यालय की आवश्यकता सोलर पैनल, शारीरिक शिक्षक और स्टाफ की कमी की समस्या को प्रमुखता  से रखा। निरीक्षण अधिकारियों द्वारा कार्यवस्था हेतु आश्वासन दिया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोहिताश चुघ, संदर्भ व्यक्ति आत्मा राम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरदीप सिंह ने निर्माण कार्यों, बजट घोषणा 2025 26 में बालिकाओं हेतु स्वीकृत डायनिंग हॉल की जानकारी दी। 


Post a Comment

0 Comments