प्रबल कार्यक्रम: 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियो के लिए शुरू होगा कार्यक्रम शिक्षा विभाग की पहल
राजस्थान के 18 हजार 789 स्कूलों को मिलेगा फायदा
(Program to Recognize Abilities & Build up Adaptive Life Skills of 21st Century - PRABAL)
प्रबल कार्यक्रम राजस्थान में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए एक पहल है, जिसे शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों में 21वीं सदी के कौशल और जीवन कौशल, जैसे कि टीम वर्क, समस्या समाधान, रचनात्मकता, नेतृत्व और नैतिक मूल्यों को विकसित करना है। इस कार्यक्रम के तहत, विद्यालय, ब्लॉक और जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिसके बाद एक राज्य स्तरीय मॉक विधानसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों को भाग लेने का अवसर मिलेगा
ब्लॉक एवं जिला स्तरीय गतिविधियों के संचालन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)
परिचय-
प्रबल कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में 21 वीं सदी के कौशलों (जीवन कौशल, वित्तीय साक्षरता, नेतृत्व, जलवायु परिवर्तन, नागरिकता आदि) का विकास करना है। यह एक सीखने-केंद्रित (Learning-Oriented) कार्यक्रम है, जहाँ प्रतिस्पर्धा पर जोर देने के बजाय सहयोग, अनुभवात्मक शिक्षा (Experiential Learning) और समग्र विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।
उद्देश्य:
इस मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का उद्देश्य ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया में गतिविधियों को सहज, रोचक और प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है।
गतिविधियों का स्वरूप (Non-Competitive, Learning-Focused Approach)
गतिविधियाँ सहभागिता (Participation) और सीखने (Learning) पर केंद्रित होंगी न कि केवल चयन (Selection) पर। प्रत्येक विद्यालय से 2 विद्यार्थियों का चयन ब्लाक स्तर के लिए किया जाएगा, लेकिन विद्यालय स्तर पर सभी विद्यार्थियों को समान अवसर दिए जाये। गतिविधियों को समूह-आधारित (Group Activities), चर्चा (Discussions), भूमिका निर्वाह (Role Plays), के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
गतिविधियो का संचालन
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निम्रलिखित 14 कौशलों थीम पर सत्रों का आयोजन किया जाना है-
1. स्व-जागरूकता (Self-Awareness)
2. सम्प्रेषण (Communication Skills)
3.अंतवैयक्तिक संबंध (Empathy) 3
4 टीम वर्क (Team work)
5. समालोचनात्मक चिंतन (Critical Thinking/)
6.समस्या समाधान (Problem Solving)
7. रचनात्मक चिंतन (Creativity)
8.जुझारूपन (Resilience/Coping with Stress)
9. नेतृत्व कौशल (Leadership Skills)
10. नागरिकता कोशल (Citizenship Skills)
11. नैतिक मूल्य (Ethical Values)
12. वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy)
13. डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy)
14. जलवायु परिवर्तन (Climate Change)
ब्लॉक स्तरीय संचालन प्रक्रिया
प्रबत कार्यक्रम के ब्लॉक स्तर क्रियान्वयन की कार्ययोजना निम्रानुसार होगी:
आयोजन स्थल
ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित PM SHRI विद्यालय
संभावित समय
ब्लॉक स्तर अक्टूबर 2025 का अंतिम सप्ताह (एक दिवसीय)
संयोजक ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सह संयोजक प्रधानाचार्य पी एम् श्री विद्यालय, कार्यक्रम प्रभारी, सन्दर्भ व्यक्ति होगा।
प्रस्तावित संभागी
कक्षा 9 से 12 के प्रत्येक विद्यालय स्तर से चयनित 2 विद्यार्थी (एक छात्र, एक छात्रा)
कार्यक्रम अवधि
अक्टूबर 2025 माह का अंतिम सप्ताह
प्रक्रिया
व्लॉक पर आयोजित होने वाली गतिविधियाँ विद्यालय स्तर से चयनित विद्यार्थियों के लिए ब्लाक स्तर पर 3 प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जानी है जिनमें विद्यार्थियों के प्रदर्शन एवं सहभागिता के स्तर के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा अगले स्तर के लिए चयन (प्रत्येक ब्लाक से 2 विद्यार्थीयों का) किया जायेगा । ब्लाक पर भाग लेने वाले चयनित विद्यार्थियों को उनकी रूचि एवं प्रदर्शन के आधार पर वर्णित 3 प्रकार की गतिविधियों में से एक गतिविधि में भागीदारी करनी है-
नाट्य प्रदर्शन: इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को एक लघु नाटक (लगभग 10-15 मिनट का-आवश्यकतानुसार समप बढ़ा भी सकते हैं) प्रस्तुत करना होगा।
भाषण/आशु भाषण: निर्णायक मंडल द्वारा प्रदान किये जायेंगे। इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी को 2-2 मिनट का समय दिया जायेगा तत्पश्चात दर्शको के प्रश्नों पर 2-2 मिनट चर्चा की जायेगी।
पैनल चर्चा / फोकस ग्रुप चर्चा: इसके अंतर्गत विद्यार्थी समूह में निर्णायक समूह द्वारा दिए हुए विषय पर ग्रुप बर्चा/पैनल चर्चा करेंगे। इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए निर्णयको द्वारा एक विषय दिया जायेगा जिस पर अपने अपने विचार रखते हुए समूह चर्चा करनी है।
1. ब्लॉक पर आयोजित होने वाली गतिविधियों निस्र विषयों (थीम) पर आधारित होगी
थीम 1: किशोर आयु में टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का प्रभावः सुरक्षित विकास के लिए आवश्यकता और सजगता
थीम 2: हमारा भविष्य हमारा निर्णयः किशोर-किशोरियों के सशक्त भविष्य के लिए सुदृढ़ मानसिक स्वास्थ्य और उचित करियर मार्गदर्शन की आवश्यकता।
थीम 3: शिक्षा हम सबके लिए: सभी किशोर-किशोरियों तक उच्च माध्यमिक शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित करना
थीम 4: समुदाय में बराबरीः 'एक स्वस्थ समुदाय एवं लैंगिक समता के लिए सामाजिक मानदंडों में बदलाव की आवश्यकता
थीम 5: हमारा पर्यावरण हमारा भविष्यः जलवायु परिवर्तन और किशोर-किशोरियों की रचनात्मक भागीदारी
थीम 6: विज्ञान, प्रोद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित शिक्षा में जेंडर समता
प्रथम 2 स्थान (1) छात्र एवं छात्रा) प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र (पुरस्कार राशि सीधे विजेताओं के खातों में हस्तान्तरित की जाएगी)
अतिधियों को आमंत्रण
कार्यक्रम में ब्लॉक के अतिथिगणों को आमंत्रित किए जाएगा। जो प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाएंगे। आमंत्रण के लिए सभी विद्यालयों/विद्यार्थियों को आमंत्रित होंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के मोटिवेशन के लिए जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक / शिक्षा विभागीय उच्च अधिकारीयों को भी आमंत्रित किया जाये, परंतु यह ध्यान रखा जाए कि यह विद्यार्थियों का आयोजन है. उन्हें ज्यादा समय मिलना चाहिए।
ब्लॉक में अन्य विद्यालयों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए ब्लॉक के कार्यक्रम के लिए तय किए गए विद्यालयों के विद्यार्थी सहयोगी संपर्क सूत्र के रूप में सहयोग करने का कार्य करेंगे। इससे विद्यार्थियों में प्रबंधन एवं टीम वर्क का अभ्यास मिलता है। 2-2 विद्यार्थियों को 6-6 अतिथि विद्यार्थियों की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ब्लॉक स्तर पर होने प्रबल कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बाल सुरक्षा (Child Safeguard) सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दिया जाना है-
व्लॉक स्तर (Block Level)
यात्रा सुरक्षाः
विद्यार्थियों को ब्लॉक स्तर के कार्यक्रम में सहभागिकता के लिए भिजवाया जाये। महिला शिक्षिका को प्राथमिकता दी जाये।विद्यार्थियों की भागीदारी के लिए अभिभावकों से लिखित सह Kumar Meena Project वालिकाओं की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए तो तो महिला शिक्षिका स्टाफ को सुनिश्चित करें
सुरक्षित वातावरणः
प्रतियोगिता स्कूल परिसर या किसी सुरक्षित स्थान पर आयोजित की जाए जहाँ आवश्यक पेयजत सुविधाए व् साफ सफाई सुनिश्चित हो।ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक उपचार पेटिका की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये।
आवास सुरक्षा (यदि रुकना पड़े):
छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था हो और शिक्षकों की निगरानी रहे।
साइबर सुरक्षाः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या डेटा शेयर करते समय विद्यार्थियों की निजता (Privacy) का ध्यान रखा जाएगा।
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का ध्यान
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध भी करवाई जाएगी।
सुझाव बॉक्सः
कार्यक्रम के सन्दर्भ में फीडबैक प्राप्त करने के लिए आयोजन स्थान पर सहभागिता के दौरान विद्यार्थियों के अनुभव / सुझाव हेतु सुझाव पेटिका भी रखी जाएगी तथा विद्यार्थी कार्यक्रम के संबंध में अपने सुझाव दे सकता है।
प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम आयोजन के दिवस ही समस्त गतिविधियाँ पूर्ण होने के उपरांत सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये जाये। कक्षा 9 से 12 के प्रत्येक ब्लाक स्तर से चयनित 2 विद्यार्थी (एक छात्र, एक छात्रा जिला स्तर पर नवम्बर 2025 के प्रथम सप्ताह आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिला स्तरीय संचालन प्रक्रिया
प्रबल कार्यक्रम के जिला स्तर क्रियान्वयन का आयोजन स्थल
जिला मुख्यालय पर स्थित PM SHRI विद्यालय में होगा। कार्यक्रम संयोजक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी / अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक तथा सह संयोजक प्रधानाचार्य पी एम् श्री विद्यालय होगा। जिला स्तर पर नवम्बर 2025 माह का प्रथम सप्ताह में 2 दिवसीय कार्यक्रम होगा। जिला स्तर पर कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर से चयनित विद्यार्थियों के लिए प्रथम दिवस प्रतिभागियों को निर्धारित थीम पर तैपारी कराई जायेगी एवं दूसरे दिन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर 3 प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जानी है जिनमे विद्यार्थियों के प्रदर्शन एवं सहभागिता के स्तर के आधार पर निर्णायक मडल द्वारा अगले स्तर के लिए चपन (प्रत्येक जिले से 4 विद्यार्थी 2 छात्र एवं 2 छात्राएं किया जायेगा। जिला स्तर पर भाग लेने वाले चयनित विद्यार्थियों को उनकी रूचि एवं प्रदर्शन के आधार पर वर्णित 3 प्रकार की गतिविधियों में से एक गतिविधि में भागीदारी करनी है।
नाट्य प्रदर्शन
इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को एक लघु नाटक प्रस्तुत करना होगा। लगभग 10-15 मिनट का-आवश्यकतानुसार समय
भाषण /आशु भाषण -
निर्णायक मंडल द्वारा प्रदान किये जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी 2-2 मिनट का समय दिया जाएगा। तत्पश्चात दर्शकों के प्रश्नों पर 2 2 मिनट चर्चा की जाएगी।
पैनल चर्चा / फोकस ग्रुप चर्चा-
इसके अंतर्गत विद्यार्थी समूह में निर्णायक समूह द्वारा दिए हुए विषय पर ग्रुप चर्चा /पैनल चर्चा करेंगे। इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए निर्णयको द्वारा एक विषय दिया जायेगा जिस पर अपने अपने विचार रखते हुए समूह चर्चा करनी है।
जिला स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों निम्न विषयों (थीम) पर आधारित होगी-
थीम 1: हमारा भविष्य हमारा निर्णय, किशोर-किशोरियों के सशक्त भविष्य के लिए सुदृढ़ मानसिक स्वास्थ्य और उचित करियर मार्गदर्शन की आवश्यकता।
थीम 2: हमारा पर्यावरण हमारा भविष्यः जलवायु परिवर्तन और किशोर-किशोरियों की रचनात्मक भागीदारी
कार्यक्रम भाग लेने वाले विद्यार्थियो को मिलेगा प्रोत्साहन
जिला स्तर से चयनित प्रथम 4 स्थान (2 छात्र एवं 2 छात्रा) प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं क्रमशः प्रोत्साहन राशि तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के मोटिवेशन के लिए जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक /शिक्षा विभागीय अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम हेतु प्रत्येक जिला स्तर से चयनित 4 विद्यार्थी अर्थात 41x4=164 विद्यार्थियों की पूर्व तैपारी मेटर्स के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर 3 दिवसीय कैम्प के आयोजन के माध्यम से की जाएगी।

0 Comments