Barcking News

6/recent/ticker-posts

अतिवृष्टि से प्रभावित नौरंगदेसर के किसानों को मिला मुआवजा

हनुमानगढ़ के नोरंगदेसर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा 

फसल नुकसान पर प्रभावित 694 कृषकों को 77.47 लाख रुपए सहायता राशि वितरित

2025 खरीफ फसल नुकसान का सर्वे पूरा, राज्य सरकार को शीघ्र भेजी जाएगी खराब (7-डी) रिपोर्ट

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के नोरंगदेसर उपतहसील क्षेत्र में 2024 खरीफ फसल (2081 खरीफ) के दौरान हुई अत्यधिक वर्षा और बाढ़ जैसी स्थिति ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया था। जिसमें विशेष रूप से मुण्डा, हरिपुरा और रणजीतपुरा पटवार मंडलों में फसलों को क्षति हुई थी। राज्य सरकार ने स्थिति का संज्ञान लेते हुए राज्य आपदा राहत कोष के तहत सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की थी।

भू अभिलेख प्रभारी अधिकारी श्री मांगीलाल सुथार ने बताया कि फसलों के नुकसान के पश्चात क्षेत्र के प्रभावित काश्तकारों के लिए तैयार की गई 7-डी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई थी, जिसके अनुमोदन के उपरांत 694 कृषकों को 77,47,814 रुपए (सत्तहत्तर लाख सैंतालीस हजार आठ सौ चौदह रुपए) की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है। सभी लाभार्थियों के खातों में यह राशि इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस के माध्यम से सीधे जमा की गई है।

इसी प्रकार इस वर्ष 2025 खरीफ फसल के दौरान भी क्षेत्र में कई स्थानों पर अत्यधिक वर्षा के कारण फसलों को नुकसान हुआ है। इस संबंध में संबंधित पटवारियों द्वारा सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रभावित ग्रामों — रणजीतपुरा, मोहनमगरिया, हरिपुरा, मुण्डा और नोरंगदेसर — की खराबा रिपोर्ट (7-डी) तैयार की जा रही है। यह रिपोर्ट जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजी जाएगी।

राज्य सरकार की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य सरकार की मंशानुरूप किसी भी पात्र किसान को राहत से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। संबंधित विभाग लगातार फसलों की स्थिति पर नजर रखे हुए है।

एसडीएम श्री मांगीलाल सुथार ने कहा है कि प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत पहुँचाने के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा पूरी तरह संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध हैं।

---

Post a Comment

0 Comments